Asia Cup के बीच Team India को बड़ा झटका, स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज आगामी 10 मैचों से हुआ बाहर

Asia Cup के बीच Team India को बड़ा झटका, स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज आगामी 10 मैचों से हुआ बाहर

Big blow for Team India: एशिया कप 2025 में अभी तक भारत का बहुत ही शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। सुपर 4 में जगह बना चुकी टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में एक भी मैच नहीं गंवाया और पाकिस्तान समेत तीन विरोधी टीमों को पटखनी दी। ग्रुप स्टेज के अपने पहले मैच में भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराया। वहीं पाकिस्तान को 7 विकेट से पटखनी दी, जबकि ओमान के खिलाफ 21 रनों से जीत दर्ज की। इस तरह भारत अभी तक टूर्नामेंट में अपराजित है।

अब भारत को सुपर 4 में अपना पहला ही मैच पाकिस्तान से खेलना है। टीम इंडिया (Team India) ने पिछली बार काफी आसानी से पाकिस्तान को हरा दिया था लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा हैंडशेक कंट्रोवर्सी को लेकर हुई थी। इस बार भी दोनों टीमों के बीच तनातनी जारी है। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस अटेंड ना करके अपना दांव चल दिया है। वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव भी मीडिया से बात करते हुए विरोधी टीम का नाम लेने से बचते दिखे।

इस टूर्नामेंट के बीच टीम इंडिया (Team India) के लिए एक बुरी खबर आई है, जो कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज से जुड़ी हुई है। हालांकि, यह खिलाड़ी एशिया कप में स्क्वाड का हिस्सा नहीं है लेकिन भारतीय टीम के लिए एशिया कप के बाद होने वाले मैचों के लिए काफी अहम है। चलिए आपको बताते हैं कि यह स्टार प्लेयर कौन है और किन मैचों से बाहर हुआ है।

Team इंडिया के इस स्टार विकेटकीपर की वापसी में होगी देरी!

Asia Cup के बीच Team India को बड़ा झटका, स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज आगामी 10 मैचों से हुआ बाहर

आप सोच रहे होंगे कि टीम इंडिया (Team India) के किस स्टार विकेटकीपर की बात हो रही है, तो बता दें कि यह जानकारी ऋषभ पंत को लेकर है। पंत को इंग्लैंड दौरे पर खेले गए चौथे टेस्ट में रिवर्स स्वीप के प्रयास में पैर में चोट लग गई थी। उस समय पंत दर्द से कराहते नजर आए थे। बाद में वह पांचवां टेस्ट भी नहीं खेल पाए थे, क्योंकि उनके पैर का अंगूठे में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई थी।

माना जा रहा था कि ऋषभ पंत की टीम इंडिया (Team India) में वापसी वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में हो सकती है लेकिन अब शायद ऐसा न हो। एक नामचीन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक ऋषभ की वापसी नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हो सकती है, जिसकी शुरुआत 14 तारीख से होनी है। पंत इस समय बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे हैं।

उन्होंने 15 सितंबर से सीओसी में अपना रिहैब शुरू किया। फिलहाल ऋषभ अभी वॉकिंग बूट्स का सहारा ले रहे हैं, जिन्हें आने वाले कुछ दिनों में हटाया जा सकता है। इसके बाद, पंत की पैरों पर अधिक भार डालने की ट्रेनिंग शुरू होगी। जैसे-जैसे वह भार डालने में सहज होंगे, वैसे ही उनकी ट्रेनिंग की तीव्रता तेज हो जाएगी। इसके बाद, जब पंत की फिटनेस से फिजियो और डॉक्टर संतुष्ट होंगे, तभी उन्हें खेलने की इजाजत मिलेगी।

Team India के एशिया कप के खेले जाने वाले अगले 10 मैचों से बाहर हुए पंत

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया (Team India Squad For Asia Cup) के स्क्वाड में ऋषभ पंत को नहीं शामिल किया गया था। वहीं उनकी वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में वापसी की उम्मीद थी लेकिन अब इसमें भी देरी लग रही है। अगर पंत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से नजर आते हैं तो फिर वह एशिया कप के बाद होने वाले टीम इंडिया के अगले 10 मैचों का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

भारत को एशिया कप के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट खेलने हैं। इसके बाद, ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 3 वनडे और 5 T20I खेलने हैं। इस तरह इन 10 मैचों में ऋषभ का खेलना मुश्किल लग रहा है।

FAQs

भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज कब खेलनी है?
भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 14 नवंबर से खेलनी है।
ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच कब खेला था?
ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में खेला था।

यह भी पढ़ें: 2 तलाकशुदा, 5 अविवाहित, तो 3 गर्ल फ्रेंड रखने खिलाड़ी शामिल, Africa T20I series के लिए 16 सदस्यीय Team India आई सामने

The post Asia Cup के बीच Team India को बड़ा झटका, स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज आगामी 10 मैचों से हुआ बाहर appeared first on khelja.