Asia Cup Trophy: एशिया कप 2025 के दौरान शुरू हुआ विवाद अभी तक थमा नहीं है. इस दौरान एशिया कप ट्रॉफी मामले में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी की मुश्किलें और बढ़ सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनको इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से निकालने की तैयारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) कर रहा है. नकवी ने एशिया कप की ट्रॉफी अभी तक BCCI को नहीं सौंपी है. इसकी वजह से अब BCCI अब कड़े कदम उठाने जा रहा है.
क्या है BCCI की योजना?
PTI की रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से मोहसिन नकवी को ICC के डायरेक्टर पद से बर्खास्त करने का अनुरोध करने की योजना बना रहा है. ये रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब PCB अध्यक्ष एशिया कप ट्रॉफी विजेता भारत को नहीं सौंपना चाहते हैं, क्योंकि टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने उनसे ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक नकवी अभी भी अपनी जिद पर अड़े हुए हैं और उन्होंने एशिया कप की ट्रॉफी को ACC के दुबई के हेड ऑफिस में बंद कर दिया है.
एशिया कप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था, लेकिन टीम के खिलाड़ियों ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था. इसके बाद नकवी ट्रॉफी लेकर चले गए थे. इसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया.
ICC में बोर्ड उठाएगा मुद्दा
PTI की रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI एशिया कप फाइनल के बाद ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी की इस हरकत का मुद्दा ICC के सामने उठाने वाला है. रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि BCCI उन्हें ICC डायरेक्टर पद से बर्खास्त करने का प्रस्ताव रख सकता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड ने एक अधिकारी ने बताया कि ये देखना बाकी है कि इस मामले में मोहसिन नकवी पर क्या कार्रवाई होती है? मोहसिन नकवी जो कर रहे हैं वो बिल्कुल गलत कर रहे हैं और BCCI उनके खिलाफ सख्त कदम उठाने जा रही है. 30 सितंबर को हुई ACC की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में मोहसिन नकवी ने स्पष्ट कर दिया था कि वो एशिया कप की ट्रॉफी BCCI को यूं ही नहीं देंगे. वो व्यक्तिगत रूप से ही एशिया कप की ट्रॉफी BCCI को सौपेंगे.