Asia Cup Trophy Controversy: नहीं सुलझा ट्रॉफी विवाद, मोहसिन नकवी ने अब भारत पर लगाए गंभीर आरोप

एशिया कप 2025 की ट्रॉफी को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में 30 सितंबर को एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की एक अहम बैठक हुई, जिसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और ACC के बीच तनावपूर्ण चर्चा की खबरें सामने आईं. इस बैठक में ट्रॉफी विवाद सबसे बड़ा मुद्दा बना रहा, जिसने क्रिकेट जगत में नई बहस को जन्म दे दिया. बता दें, एशिया कप 2025 का खिताब टीम इंडिया ने जीता था, लेकिन टीम को अभी तक ट्रॉफी और मेडल्स नहीं मिले हैं.

नहीं सूलझा एशिया कप ट्रॉफी विवाद

बैठक में BCCI की ओर से उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और प्रतिनिधि आशीष शेलार ने हिस्सा लिया. सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान एशिया कप 2025 की ट्रॉफी को लेकर तीखी बहस हुई. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि BCCI ने ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी को कड़ी फटकार लगाई. यह भी कहा गया कि राजीव शुक्ला ने नकवी को खरी-खरी सुनाते हुए माफी मांगने और ट्रॉफी भारत भेजने के लिए दबाव डाला. इन खबरों के मुताबिक, नकवी को बैठक में माफी मांगनी पड़ी.

मोहसिन नकवी ने लगाए गंभीर आरोप

हालांकि, इन सभी दावों को ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तीखा बयान जारी करते हुए भारतीय मीडिया पर निशाना साधा. मोहसिन नकवी ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘भारतीय मीडिया तथ्यों पर नहीं बल्कि झूठ पर पनपता है. मैं यह बिल्कुल साफ कर दूं मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है और मैंने कभी भी बीसीसीआई से माफी नहीं मांगी है और न ही कभी ऐसा करूंगा. यह मनगढ़ंत बकवास सस्ते प्रचार के अलावा और कुछ नहीं है, जिसका उद्देश्य केवल अपने ही लोगों को गुमराह करना है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘दुर्भाग्य से, भारत क्रिकेट में राजनीति को घसीटता जा रहा है, जिससे खेल की भावना को नुकसान पहुंच रहा है. एसीसी अध्यक्ष के रूप में, मैं उसी दिन ट्रॉफी सौंपने के लिए तैयार था और अब भी तैयार हूं. अगर वह वास्तव में इसे चाहते हैं, तो मुझसे इसे लेने के लिए आए और एसीसी ऑफिर में उनका स्वागत है.’