Asia Cup Trophy Controversy: 28 सितंबर को एशिया कप का खिताब जीतने के बावजूद टीम इंडिया को अभी तक ट्रॉफी नसीब नहीं हुई है. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी अपने हाथों से ये ट्रॉफी टीम इंडिया को देना चाहते हैं, लेकिन भारतीय टीम इससे इनकार कर रही है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मोहसिन नकवी ने इस ट्रॉफी किसी जगह पर छुपाकर रख दिया है, जिसका पता किसी को नहीं है.
कहां है एशिया कप की ट्रॉफी?
भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर को दुबई में हुए फाइनल मुकाबले के कुछ हफ्तों बाद भी एशिया कप ट्रॉफी का मामला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. एएनआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक एशिया कप ट्रॉफी को दुबई स्थित एशियन क्रिकेट परिषद (ACC) मुख्यालय से हटाकर अबू धाबी में किसी अन्य स्थान पर छुपाकर रख दिया गया है.
खबर अपडेट की जा रही है….