Asia Cup Trophy Controversy: पाकिस्तान को पीटकर टीम इंडिया एशिया कप की चैंपियन तो बन गई, मगर उसके बाद उसे ट्रॉफी नहीं मिली. भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी ACC के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. बेशक नियमों के अनुसार विजेता को ट्रॉफी देने का पहला अधिकार ACC चीफ का है. लेकिन, अगर पाकिस्तान से आने वाले जनाब मोहसिन नकवी सिर्फ ACC अध्यक्ष होते तो टीम इंडिया उनसे ट्रॉफी लेने की सोचती भी. इसके अलावा वो PCB के चेयर मैन और सबसे बढ़कर पाकिस्तान की सरकार में इंटिरियर मिनिस्टर भी तो हैं. अब एक पाकिस्तानी मिनिस्टर से टीम इंडिया कैसे ट्रॉफी ले सकती थी, वो भी तब जब दोनों देशों का तालुकात अच्छे नहीं हों.
बर्दाश्त के बाहर नकवी का रवैया
टीम इंडिया ने तो मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से मना कर दिया. लेकिन, उसके बाद जो उनका रवैया रहा, वो BCCI के लिए बर्दाश्त करना मुश्किल हो गया. BCCI ने कहा था कि भारतीय टीम को ट्रॉफी मोहसिन नकवी से ना दिलाकर अमीरात क्रिकेट बोर्ड के वाइस प्रेसी़डेंट से दिला दिया जाए. मगर ऐसा करने बजाए ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी, जो एशिया कप टूर्नामेंट के सबसे जिम्मेदार शख्स थे, ट्रॉफी लेकर ही अपने होटल में चले गए.
BCCI ने दिया नकवी को अल्टीमेटम
मोहसिन नकवी के इस रवैए पर अब BCCI फुल एक्शन के मू़ड में लग रही है. BCCI सेक्रेटरी देवजीत साइकिया ने हालांकि पहले मोहसिन नकवी को अपनी गलती को सुधारने का एक चांस दिया है. उन्होंने कहा कि उम्मीद करते हैं कि वो एशिया कप की ट्रॉफी को भारतीय टीम को जल्दी से जल्दी लौटा देंगे. लेकिन, अगर ऐसा नहीं होता है तो BCCI ने इसके खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है.
देवजीत साइकिया के मुताबिक BCCI इसे लेकर नवंबर में दुबई में होने वाली ICC की कॉन्फ्रेंस में विरोध जता सकता है और शिकायत कर सकता है. मतलब देखा जाए तो मोहसिन नकवी के पास भारत को ट्रॉफी रिटर्न करने के लिए अक्टूबर तक का वक्त है.
भारत ने पाकिस्तान को हराया
एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले की बात करें तो इसमें भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया. भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा, जिसके बाद उन्होंने 20 ओवर में 146 रन बनाए. जवाब में भारत ने 147 रन के लक्ष्य को 20वें ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया.