Asia Cup Trophy Controversy: एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बावजूद टीम इंडिया को अभी तक ट्रॉफी नहीं मिल पाई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नवकी अपने हाथों से भारतीय टीम को ट्रॉफी देना चाहते हैं, लेकिन टीम इंडिया इससे इनकार करती आ रही है. इसी वजह से एशिया कप ट्रॉफी का विवाद गहराता जा रहा है. इस दौरान एक बड़ी खबर आ रही है कि मोहसिन नकवी टीम इंडिया को ट्रॉफी देने के लिए एक सेरेमनी का आयोजन कराएंगे. उनके इस फैसले से सभी लोग चौंक गए हैं.
मोहसिन नकवी ने उठाया बड़ा कदम
एशिया कप ट्रॉफी को लेकर गतिरोध जारी है. इस दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ट्रॉफी के लिए ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी से संपर्क कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहिसन नकवी ने कराची में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि ACC ने BCCI को सूचित किया है कि भारत को ट्रॉफी सौंपने के लिए 10 नवंबर को दुबई में एक औपचारिक समारोह आयोजित किया जाएगा.
डॉन की रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले महीने पाकिस्तान और भारत के बीच हुए फाइनल के बाद हुई अफरा-तफरी के बाद नकवी व्यक्तिगत रूप से ट्रॉफी सौंपने की जिद पर अड़े हुए हैं.
मोहसिन नकवी ने क्या कहा?
PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कराची में मीडिया से कहा कि BCCI के साथ कई लेटर्स का आदान-प्रदान हुआ है और एशियन क्रिकेट काउंसिल ने उन्हें सूचित किया है कि हम 10 नवंबर को दुबई में एक सेरेमनी का आयोजन किया जा सकता है. इसमें हमने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम, साथ ही BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को आमंत्रित किया है.
उन्होंने बताया, “ACC ने BCCI को लिखा है कि 10 नवंबर को दुबई में एक समारोह आयोजित किया जा सकता है. अपने कप्तान और खिलाड़ियों को लेकर आए और मुझसे ट्रॉफी प्राप्त करें”. इस बीच BCCI आईसीसी और एसीसी की बैठकों में इस मुद्दे को उठाने पर विचार कर रहा है. आईसीसी बोर्ड की बैठक 4 से 7 नवंबर तक दुबई में होने वाली है. आईसीसी के अध्यक्ष बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह हैं. एशिया कप की ट्रॉफी ACC मुख्यालय में रखी हुई है.