Mohsin Naqvi: भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप अपने नाम किया लेकिन इसके बावजूद उसे एशिया कप ट्रॉफी नहीं मिली. एशियन क्रिकेट काउंसिल और पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ट्रॉफी को लेकर भाग गए और अब इस शख्स ने कुछ ऐसा कर दिया है जो सच में हैरान करने वाला है. मोहसिन नकवी ने एशिया कप ट्रॉफी को कैद कर लिया है. चौंकिए नहीं दरअसल मोहसिन नकवी ने एशिया कप ट्रॉफी को एसीसी दफ्तर में रखकर उसे उनकी मर्जी के बिना नहीं हटाने का निर्देश दिया है.
मोहसिन नकवी की गिरी हुई हरकत
रिपोर्ट्स के मुताबिक एशिया कप ट्रॉफी को एसीसी के दुबई के हेड ऑफिस में बंद कर दिया गया है. मोहसिन नकवी ने साथ ही निर्देश दिया है कि उनकी मंजूरी के बिना इसे हटाया ना जाए, ना ही इसे भारत को सौंपा जाए. बता दें भारतीय टीम ने एशिया कप जीतने के बाद नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था. इसके बाद नकवी इसे अपने साथ ले गए थे और तभी से ये ट्रॉफी एसीसी ऑफिस में है.नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और अपने देश के गृह मंत्री भी हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव है और यही तल्खी एशिया कप के दौरान भी देखने को मिली थी. एशिया कप के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानियों से हाथ तक नहीं मिलाया था.
नकवी और बीसीसीआई में ठनी
नकवी के करीबी ने बताया है कि एशिया कप ट्रॉफी को सिर्फ वो ही भारतीय टीम या बीसीसीआई को सौंपेंगे. उनके अलावा कोई इस ट्रॉफी को भारत को नहीं दे सकता. नकवी की इस हरकत से बीसीसीआई काफी ज्यादा नाराज है और उसने आईसीसी की बैठक में ये मुद्दा उठाने का फैसला किया है. ऐसा भी माना जा रहा है कि नकवी को जल्द ही एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष पद से हटाया जा सकता है.