Asia Cup Scenario: एशिया कप 2025 के लीग मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने सभी मैच जीते थे, लेकिन सुपर-4 में आते ही उसके दिन बदल गए. श्रीलंकाई टीम सुपर-4 में अपने दोनों मैच हारकर इस टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है. अब श्रीलंका को फाइनल में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना पड़ेगा. इस दौरान श्रीलंका पर शानदार जीत के बावजूद पाकिस्तान की टीम भी फाइनल की रेस से बाहर हो सकती है. इसके लिए सुपर-4 की चौथी टीम बांग्लादेश को बड़ा उलटफेर करना होगा.
खुली हुई है फाइनल की रेस
एशिया कप 2025 अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है. सुपर-4 में अब केवल तीन मैच बचे हैं. इस दौरान फाइनल की रेस अभी भी खुली हुई है. भारत और बांग्लादेश ने सुपर-4 में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की. इसके बाद 23 सितंबर को पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर अपनी फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें फिर से जगा दीं.
इस नतीजे ने टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच एक और मैच की संभावना को जिंदा रखा है, जबकि श्रीलंका लगातार दो मैच हारकर इस टूर्नामेंट से लगभग बाहर होने के कगार पर पहुंच गया है.
क्या है पॉइंट्स टेबल का हाल?
श्रीलंका पर जीत के साथ पाकिस्तान सुपर-4 के पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है, जहां वो भारत और बांग्लादेश के बराबर दो अंक हासिल कर चुका है, लेकिन नेट रन रेट के मामले में बांग्लादेश से आगे है. टीम इंडिया +0.689 के साथ टॉप पर है, पाकिस्तान +0.226 के साथ दूसरे स्थान पर है और बांग्लादेश +0.121 के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गया है. दो मैचों में से एक भी जीत न पाने वाला श्रीलंका बाहर होने की कगार पर है.
क्या है फाइनल में पहुंचने का समीकरण?
सुपर-4 में चौथा मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. अगर टीम इंडिया इस मुकाबले में बांग्लादेश को हरा देती है, तो श्रीलंका टूर्नामेंट बाहर हो जाएगा और भारत फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा. इस स्थिति में 25 सितंबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाला मुकाबला लगभग सेमीफाइनल जैसा हो जाएगा और जो टीम जीतेगी वह फाइनल में पहुंच जाएगी.
दूसरी ओर, अगर बांग्लादेश भारत को हरा देता है, तो सुपर-4 की लड़ाई खुली रहेगी, जिससे चारों टीमों की संभावनाएं बनी रहेगी. इस दौरान पाकिस्तान और भारत को क्वालिफिकेशन पक्का करने के लिए अपने-अपने आखिरी मुकाबलों में जीत की जरूरत होगी, जबकि बांग्लादेश चार अंकों के साथ टॉप स्थान पर होगा. इस दौरान श्रीलंका की उम्मीदें भी जिंदा रहेगी. श्रीलंका को अपना आखिरी मुकाबला भारत के खिलाफ खेलना है.