पाकिस्तान शाहीन्स ने एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया है. रविवार को हुए खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान की इस टीम ने बांग्लादेश ए को सुपर ओवर में हराकर रोमांचक जीत दर्ज की. (PC-X)
पाकिस्तान शाहीन्स की इस जीत के बाद पीसीबी बेहद खुश है और उसने इस टीम को शानदार इनाम देने का फैसला किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी कुल 7.50 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का इनाम बांटने वाली है.(PC-X)
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट के मुताबिक पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी पाकिस्तान शाहीन्स टीम के हर सदस्य को 50 लाख पाकिस्तानी रुपये देंगे.(PC-X)
पाकिस्तान शाहीन्स की टीम एशिया कप राइजिंग स्टार्स में एक भी मैच नहीं हारी. ग्रुप राउंड में इस टीम ने ओमान, यूएई और इंडिया ए को हराया.(PC-X)
पाकिस्तान शाहीन्स ने सेमीफाइनल मैच में श्रीलंका ए को मात दी, ये मैच आखिरी गेंद तक चला था. फाइनल में भी बांग्लादेश ए के खिलाफ मुकाबला सुपर ओवर तक गया जिसमें पाकिस्तान को जीत मिली.(PC-X)



