Asia Cup Rising Stars Championship: एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बावजूद टीम इंडिया को अभी तक ट्रॉफी मिल नहीं पाई है. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी की नीच हरकत की वजह से भारतीय टीम बिना ट्रॉफी लिए दुबई से लौट आई थी. अभी ट्रॉफी का ये विवाद थमा ही नहीं है कि ACC ने एक नए टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया है. इसमें भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर टकराएंगी. इस चैंपियनशिप की शुरुआत 14 नवंबर से शुरू होने जा रही है.
एशिया कप राइजिंग स्टार्स चैंपियनशिप का शेड्यूल जारी
ACC ने एशिया कप राइजिंग स्टार्स चैंपियनशिप का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसमें 16 नवंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. पहले इमर्जिंग एशिया कप के नाम से जाना जाने वाला ये टूर्नामेंट अब 14 से 23 नवंबर तक कतर के दोहा स्थित वेस्ट एंड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में 8 टीमें भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, ओमान, यूएई और हांगकांग की टीमें हिस्सा लेंगी. इस टूर्नामेंट में भी भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है.
एक ग्रुप में हैं भारत और पाकिस्तान
टेस्ट खेलने वाले पांच एशियाई देश अपनी ‘ए’ टीमें उतारेंगे, जबकि यूएई, ओमान और हांगकांग अपनी सीनियर टीमों के साथ इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे. इसमें कुल 15 T20 मैच खेले जाएंगे. भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई को एक ग्रुप में रखा गया है.
दूसरे ग्रुप में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और हांगकांग की टीमें शामिल हैं. टूर्नामेंट के फॉर्मेट में सुपर-4 चरण शामिल नहीं है. प्रत्येक ग्रुप से टॉप की दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. साल 2024 में हुए टूर्नामेंट में अफगनिस्तान की टीम चैंपियन बनी थी.
The ACC Emerging Teams Asia Cup has been renamed as the Asia Cup Rising Stars to held in Doha, Qatar.
In this new Asia Cup, full member nations will field their A teams, while associate nations will field their main teams.
And guess what , India A and Pakistan A are in the same pic.twitter.com/hrnENAhiaN
— Ragav 𝕏 (@ragav_x) October 31, 2025
वैभव सूर्यवंशी को टीम में मिल सकता है मौका
पिछले सीजन में भारतीय टीम में अभिषेक शर्मा, राहुल चाहर, प्रभसिमरन सिंह, साई किशोर और अंशुल कंबोज जैसे खिलाड़ी शामिल थे. तिलक वर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया था. इस साल के राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का चयन हो गया है. इसमें वैभव सूर्यवंशी भी शामिल हैं. बीसीसीआई आने वाले दिनों में पूरी टीम की ऐलान करेगा. अंडर-19 एशिया कप दिसंबर में होना है. हालांकि तारीखों और स्थान की पुष्टि अभी बाकी है.