एसीसी मेन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 का फाइनल मैच पाकिस्तान शाहीन और बांग्लादेश ए की टीमों के बीच खेला गया. इस मैच में रोमांच की हदें पार हो गईं, क्योंकि चैंपियन का फैसला सुपर ओवर से हुआ. ये मुकाबला दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जहां 20-20 ओवर के बाद भी मैच का नतीजा नहीं निकल सका और दोनों टीमों ने बराबर रन बनाए. जिसके बाद सुपर ओवर खेला गया, जहां पाकिस्तान ने दबाव में अच्छा खेल दिखाते हुए तीसरी बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीता.
फाइनल में रोमांच की हदें हुई पार
इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम की शुरुआत काफी खराब रही. पहली ही गेंद पर यासिर खान रन आउट हो गए, इसके बाद देखते ही देखते पाकिस्तान ने 73 रन पर अपनी आधी टीम गंवा दी. हालांकि, शाद मसूद ने टीम को संभाला और 38 रनों की पारी खेलते हुए पाकिस्तान का स्कोर 125 रनों तक पहुंचाया. इस दौरान बांग्लादेश की ओर से रिपॉन मंडल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए और रकिबुल हसन के नाम 2 सफलता रहीं.
देखने में तो ये टारगेट काफी छोटा लग रहा था, लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजों ने इसे बांग्लादेश के लिए पहाड़ जैसा बना दिया. रेन चेज में अच्छी शुरुआत करने के बावजूद बांग्लादेश ने 57 रन के स्कोर पर ही अपने 7 विकेट गंवा दिए और पाकिस्तान ने मैच पर पकड़ बना ली. लेकिन रकिबुल हसन और मेहरोब ने टीम की वापसी करवाई. एसएम मेहेरोब ने 19 रन बनाए और रकिबुल हसन ने 24 रनों की पारी खेली. इसके बाद अब्दुल गफ्फार सकलैन ने नाबाद 16 रन और रिपॉन मंडल ने नाबाद 11 रन ठोककर मैच को टाई करवा दिया.
सुपर ओवर में बांग्लादेशी टीम रही फ्लॉप
सुपर ओवर में बांग्लादेशी टीम ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर सकी. उसने सिर्फ 4 गेंदों में ही अपने दोनों विकेट गंवा दिए और पाकिस्तान को सिर्फ 7 रनों का टारगेट दिया. इसके जवाब में पाकिस्तान की ओर से सदाकत और शाद मसूद की जोड़ी ने इस टारगेट को सिर्फ 4 गेंदों में ही हासिल कर लिया. इसी के साथ उसने तीसरी बार खिताब अपने नाम किया. इससे पहले पाकिस्तान ने साल 2019 और 2023 में ट्रॉफी जीती थी.