Asia Cup Rising Stars: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बनाए सबसे ज्यादा रन, फिर भी वैभव सूर्यवंशी बने नंबर-1

एसीसी मेन्स राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 का रोमांचक सफर पाकिस्तानी की जीत के खत्म हुआ. फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान शाहीन ने बांग्लादेश ए को धूल चटाते हुए खिताब पर कब्जा जमाया. पाकिस्तान के युवाओं खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और अंत में चैंपियन बनकर उभरे. इस दौरान पाकिस्तानी ओपनर माज सदाकत सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहे. उन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन जड़े. लेकिन एक खास मामले में वह भारत के युवा स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी से पीछे रह गए.

वैभव सूर्यवंशी को नहीं पछाड़ पाया PAK खिलाड़ी

पाकिस्तानी ओपनर माज सदाकत की दमदार बल्लेबाजी के चलते ट्रॉफी पाकिस्तान की झोली में गई. सिर्फ 5 मैचों में माज ने 258 रन ठोके और टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाज बने. उनका औसत 129 का रहा. माज की लगातार बड़ी पारियां पाकिस्तान की जीत की रीढ़ साबित हुईं. लेकिन जब बात सबसे ज्यादा छक्कों की आई तो सबकी नजरें भारत के 14 साल के सनसनीखेज बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर टिक गईं. माज सदाकत सबसे ज्यादा छक्क जड़ने के मामले में वैभव सूर्यवंशी को नहीं पछाड़ सके.

एसीसी मेन्स राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 में सिर्फ 4 मैच खेलते हुए वैभव ने 22 गगनचुंबी छक्के जड़े और इस मामले में पूरे टूर्नामेंट में नंबर-1 रहे. माज सदाकत 5 मैचों में भी 19 छक्के ही लगा सके, यानी वैभव ने एक मैच कम खेलकर भी 3 छक्के ज्यादा ठोके. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के हबीबुर रहमान रहे, जिन्होंने 228 रन बनाने के लिए 21 छक्के ठोके. उन्होंने भी वैभव से एक मैच ज्यादा खेला, लेकिन वो भी पीछे रह गए.

वैभव सूर्यवंशी का जमकर चला बल्ला

एशिया कप राइजिंग स्टार 2025 में इंडिया ए को सेमीफाइनल से ही बाहर का रास्ता देखना पड़ा. लेकिन वैभव सूर्यवंशी ने अपनी छाप जरूर जोड़ी. वह पहली पारी इंडिया ए के लिए खेलने उतरे और काफी सफल भी रहे. टूर्नामेंट में उन्होंने 4 पारियों में 239 रन बनाए. उन्होंने ये रन 243.87 के स्ट्राइक रेट से ठोके. वहीं, टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया. UAE के खिलाफ उन्होंने 42 गेंदों में 144 रनों की तूफानी पारी खेली.