Asia Cup Rising Stars: अंपायर के गलत फैसले ने पाकिस्तान को दिलाई जीत, मिला फाइनल का टिकट

एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान शाहीन और श्रीलंका ए टीम के बीच खेला गया. पहले सेमीफाइनल मैच की तरह ये मुकाबला भी काफी रोमांचक रहा और अंत में पाकिस्तान की टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही. हालांकि, पाकिस्तानी शाहीन टीम की जीत में अंपायर के एक गलत फैसले का भी बड़ा योगदान रहा, जिसने श्रीलंका से जीत छीन ली. आखिरी ओवर में घटी इस घटना ने पूरे मुकाबले को बदलकर रख दिया.

पाकिस्तान शाहीन ने बनाए 153 रन

दोनों टीमों के बीच खेले गए इस रोमांचक मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए. इस दौरान गाजी गोर ने सबसे ज्यादा 39 रनों की पारी खेली. वहीं माज सदाकत ने 23 रनों का योगदान दिया. साद मसूद और अहमद दानियाल ने 22-22 रनों की पारी खेली, बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे. दूसरी ओर श्रीलंका-ए की टीम के लिए प्रमोद मधुसूदन ने कमाल की गेंदबाजी की और चार ओवर में 29 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए. तरवीन मैथ्यू भी 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने में कामयाब रहे.

आखिरी ओवर में श्रीलंका ने गंवाया मैच

154 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने एक दमदार शुरुआत की. टीम ने 3 ओवर में ही 40 रन का आंकड़ा छू लिया. इस दौरान लसिथ क्रोस्पुल्ले ने 7 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 27 रन बनाए. वहीं, विशेन हलम्बेज ने भी 27 गेंदों पर 29 रनों का योगदान दिया. लेकिन इस दोनों ओपनर्स के आउट होने के बाद श्रीलंका की पारी लड़खड़ा गई. श्रीलंका टीम आधी टीम 78 रन पर ही पवेलियन लौट गई.

लेकिन मिलन रथनायके ने एक शानदार पारी खेलकर टीम की वापसी करवाई. मिलन रथनायके ने 32 गेंदों पर 40 रन बनाए और टीम को जीत के करीब पहुंचाया. लेकिन आखिरी ओवर में वह अंपायर के एक गलत फैसले के चलते आउट हो गए. दरअसल, श्रीलंका को आखिरी 4 गेंदों पर जीत के लिए 8 रन बनाने थे. तभी अंपायर ने मिलन रथनायके को LBW आउट दे दिया. लेकिन बॉल लेग स्टंप के बाहर जा रही थी. अंपायर का ये फैसला श्रीलंका को काफी भारी पड़ा और वह आखिरी 3 गेंदों पर 2 रन ही बना सकी और 5 रन से मुकाबला गंवा दिया. अब फाइनल मैच 23 नवंबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमों के बीच खेला जाएगा.