कतर की राजधानी दोहा में खेले जा रहे एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 टूर्नामेंट में 21 नवंबर को दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें पहला मैच भारतीय-ए टीम और बांग्लादेश-ए के बीच होगा।
सभी की नजरें इस मैच पर टिकी हुई हैं, जिसमें टीम इंडिया के पास 23 नवंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए अपनी टिकट पक्की करने का मौका मिलेगा। ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी बेहतर देखने को नहीं मिला था, ऐसे में इस मुकाबले में सभी की नजरें बल्लेबाजों पर टिकी रहने वाली हैं, जो पहले मुकाबले के बाद कुछ खास करने में कामयाब नहीं हो सके।
दोहा की पिच किसी पहेली से कम नहीं
भारत और बांग्लादेश की ए टीम के बीच एशिया कप राइजिंग स्टार्स का सेमीफाइनल मुकाबला दोहा के वेस्ट एंड पार्क में खेला जाएगा। यहां की पिच को लेकर बात की जाए तो वह अब तक किसी अबूझ पहेली से कम नहीं दिखा है, जिसमें भारतीय-ए टीम ने अपने पहले मैच में यूएई के खिलाफ 297 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद पाकिस्तान-ए और ओमान के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी मुश्किल काम दिखा। ऐसे में सभी की नजरें इस मुकाबले की पिच पर भी रहने वाली हैं। भारत-ए और बांग्लादेश-ए टीम के बीच इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से होगी, जिसमें दिन के समय होने वाले इस मैच में पिच से शुरू में तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। वहीं खेल आगे बढ़ने के साथ स्पिनर्स की भूमिका काफी अहम रहने वाली है। हालांकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान काम हो सकता है, जिससे टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है। वहीं मौसम को लेकर बात की जाए तो वह पूरी तरह से साफ रहने की उम्मीद।
वैभव सूर्यवंशी पर रहेगी सभी की नजरें
बांग्लादेश-ए टीम के खिलाफ होने वाले इस सेमीफाइनल मुकाबले में एकबार फिर से सभी की नजरें टीम इंडिया के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर रहने वाली हैं, जिनके बल्ले से यूएई के खिलाफ मैच में बेहतरीन शतकीय पारी देखने को मिली थी। हालांकि इसके बाद पाकिस्तान और ओमान के खिलाफ मुकाबले में वैभव उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके थे, ऐसे में ये मैच उनके लिए भी काफी अहम माना जा रहा है।