Asia Cup Final: पाकिस्तानी कप्तान के साथ फोटो भी नहीं खिंचवाएंगे सूर्यकुमार, तोड़ दी सालों पुरानी परंपरा

एशिया कप 2025 को आने वाले कई सालों तक भारत और पाकिस्तान के टकराव के कारण याद रखा जाएगा. एक खौफनाक आतंकवादी हमला और उसके बाद दोनों देशों के बीच हुई जंग के बाद खेले गए इस टूर्नामेंट के दौरान मैदान में भी भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों में टकराव दिखा. इसी तनाव का असर दोनों टीम के बीच होने वाले फाइनल से पहले भी दिखा, जिसके चलते एक पुरानी परंपरा टूट गई. हर बार की तरह इस बार एशिया कप के फाइनल से पहले ट्रॉफी के साथ दोनों कप्तानों का फोटोशूट नहीं हुआ.

28 सितंबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल खेला जाना है. ये अपने आप में पहला फाइनल होने जा रहा है क्योंकि इससे पहले एशिया कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान की खिताबी मुकाबले में भिड़ंत नहीं हुई थी. ऐसे में इस मुकाबले को ऐतिहासिक और यादगार बनाए जाने के लिए हर तरह की कोशिश हो रही है लेकिन इसमें से एक कोशिश को टीम इंडिया ने नाकाम कर दिया.

(खबर अपडेट हो रही है)