Asia Cup Final में पहुंचने के लिए Team India को अभी भी जीतने होंगे इतने मैच, नहीं तो टूर्नामेंट से हो जाएगी बाहर

Asia Cup Final में पहुंचने के लिए Team India को अभी भी जीतने होंगे इतने मैच, नहीं तो टूर्नामेंट से हो जाएगी बाहर

Team India Scenario Asia Cup Final: एशिया कप 2025 का रोमांचक सफर जारी है। इस बार का टूर्नामेंट अभी तक काफी दिलचस्प रहा है। 12 ग्रुप मैचों में से 9 खेले जा चुके हैं लेकिन अभी तक सिर्फ एक ही टीम सुपर 4 में अपना स्थान पक्का कर पाई है। अगले राउंड के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली और एकमात्र टीम अभी तक भारत है। वहीं शेष तीन स्थान के लिए पांच टीमें – पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और यूएई में होड़ लगी हुई है।

एशिया कप (Asia Cup) में भारतीय टीम ने अपने ग्रुप मैचों में अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है, जिसकी हर तरफ तारीफ भी हो रही है। भारत ने अपने अभियान का आगाज 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ दुबई में किया था और 9 विकेट के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। इसके बाद, 14 सितंबर को भारत का दूसरा ग्रुप मैच दुबई में ही चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान से हुआ, उसे भी टीम इंडिया ने 7 विकेट से मात दे दी। अब भारत का आखिरी ग्रुप मैच इसी वेन्यू पर 19 सितंबर को ओमान से होना है।

उम्मीद है कि इस ग्रुप मैच में भी टीम इंडिया जबरदस्त प्रदर्शन करेगी और अगले राउंड में बिना कोई मैच गंवाए जाएगी। एशिया कप के ग्रुप स्टेज में भले ही भारत का प्रदर्शन धमाकेदार रहा हो लेकिन सुपर-4 (Asia Cup Super 4 Round) में कई और मजबूत टीमें भी सामने आएंगी। ऐसे में सभी के मन में सवाल है कि अगर भारत को 28 सितंबर को एशिया कप के फाइनल (Asia Cup Final) में खेलना है तो उसे सुपर-4 राउंड में कितने मैच जीतने होंगे, इसका जवाब हम आपको देने जा रहे हैं।

भारत को Asia Cup Final में जगह बनाने के लिए जीतने होंगे इतने मैच

Asia Cup Final में पहुंचने के लिए Team India को अभी भी जीतने होंगे इतने मैच, नहीं तो टूर्नामेंट से हो जाएगी बाहर

एशिया कप (Asia Cup) के सुपर-4 में 4 टीमें जगह बनती हैं और हर एक टीम को 3 मैच खेलने होते हैं। जो भी 2 टीमें टॉप में रहती हैं फिर उनके बीच फाइनल खेला जाता है। फाइनल में जगह बनाने के लिए एक टीम को कम से कम 2 मैच जीतने होते हैं। इससे उसके 4 अंक हो जाएंगे। अगर दो टीमों के समान अंक हुए तो फिर नेट रन रेट से फैसला होगा, जिसका NRR बेहतर होगा वो टीम आगे चली जाएगी। वहीं अगर डायरेक्ट क्वालीफाई करना है तो फिर तीनों मैच जीतकर हो सकता है।

भारत को भी एशिया कप (Asia Cup) के फाइनल में जगह बनाने की दावेदारी पेश करने के लिए कम से कम 2 मैच जीतने ही होंगे। अगर टीम इंडिया तीनों मैच जीत लेती है तो फिर उसे किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और वह डायरेक्ट फाइनल में जगह बना लेगी। अगर भारत 2 मैच भी नहीं जीत पाया तो फिर उसका पत्ता सुपर-4 स्टेज से ही कट जाएगा और उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा।

एशिया कप (Asia Cup) के सुपर-4 में जगह बनाने के लिए कड़ी टक्कर

जैसा कि हमने आपको बताया कि एशिया कप (Asia Cup) के मौजूदा संस्करण के सुपर-4 राउंड में अभी तक सिर्फ भारत ने अपनी जगह पक्की है। वहीं टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी टीमों में ग्रुप ए से ओमान और ग्रुप बी से ओमान का नाम शामिल है। ग्रुप ए से टीम इंडिया अगले राउंड में पहुंच गई है लेकिन दूसरी टीम का फैसला पाकिस्तान बनाम यूएई मैच से होगा, जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, वह अगले राउंड में पहुंच जाएगी।

वहीं बात की जाए ग्रुप बी को तो यहां मामला काफी रोचक है, क्योंकि इस ग्रुप से अभी तक एक भी टीम ने सुपर-4 में जगह पक्की नहीं की है। श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच दो स्थान के लिए टक्कर है। श्रीलंका की टीम 4 अंक के साथ टॉप पर है और अभी उसका एक मैच बाकी है। वहीं बांग्लादेश के भी 4 अंक हैं लेकिन उसने अपने सारे ग्रुप मैच खेल लिए हैं। ऐसे में अब उसकी नजर श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मैच के नतीजे पर होगी।

अगर श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हरा दिया तो बांग्लादेश अगले राउंड में पहुंच जाएगा। वहीं अफगानिस्तान को जीत मिली तो फिर इन तीनों टीमों के 4-4 अंक हो जाएंगे और NRR से फैसला होगा। श्रीलंका और अफगानिस्तान का नेट रन रेट प्लस में है, जबकि बांग्लादेश का नेगेटिव में है। ऐसे में समान अंक होने की स्थिति में उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

Asia Cup 2025 पॉइंट्स टेबल

ग्रुप ए पॉइंट्स टेबल 

टीम मैच जीत हार अंक नेट रन रेट
1. भारत (Q) 2 2 0 4 4.793
2. पाकिस्तान 2 1 1 2 1.649
3. यूएई 2 1 1 2 -2.03
4. ओमान (E) 2 0 2 0 -3.375

ग्रुप बी पॉइंट्स टेबल 

टीम मैच जीत हार अंक नेट रन रेट
1. श्रीलंका 2 2 0 4 1.546
2. बांग्लादेश 3 2 1 4 -0.27
3. अफगानिस्तान 2 1 1 2 2.15
4. हांगकांग (E) 3 0 3 0 -2.15

FAQs

एशिया कप 2025 का फाइनल कब होना है?
एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाना है।
एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में कौन-कौन सी टीमें जगह बना चुकी हैं?
एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में अभी सिर्फ भारत ने ही अपनी जगह पक्की है।

यह भी पढ़ें: IND vs WI टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, PBKS फ्रेंचाइजी के दिग्गज को सौंपी गई जिम्मेदारी

The post Asia Cup Final में पहुंचने के लिए Team India को अभी भी जीतने होंगे इतने मैच, नहीं तो टूर्नामेंट से हो जाएगी बाहर appeared first on khelja.