Asia Cup 2025: सुपर-4 में कैसे जीतेगी टीम इंडिया? फैंस को सता रहा इस बात का डर

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की है. ग्रुप स्टेज में वह तीनों मुकाबले जीतने में कामयाब रही. अब सुपर-4 राउंड की शुरुआत होने जा रही है. इस राउंड की टॉप 2 टीमों के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. लेकिन सुपर फोर स्टेज के टी20I रिकॉर्ड को देखते हुए भारतीय क्रिकेट फैंस की टेंशन बढ़ गई है. भारत के लिए टी20 एशिया कप के सुपर-4 का इतिहास कुछ खास नहीं रहा है. बता दें, इससे पहले टी20 एशिया कप सिर्फ 2 बार ही खेला गया था. उसमें से एक बार ही सुपर-4 राउंड के फॉर्मेट में टूर्नामेंट खेला गया है.

सुपर-4 राउंड में कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन?

भारत ने ग्रुप स्टेज में यूएई को 9 विकेटों से रौंदा और पाकिस्तान को सात विकेट से धूल चटाई थी, जिससे वह सुपर फोर में जगह पक्की करने में कामयाब रहा था. ओमान के खिलाफ 19 सितंबर आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में भी टीम इंडिया ने 21 रनों से जीत हासिल की थी. अब वह 21 सितंबर को अपना पहला सुपर-4 राउंड मैच खेलेगी. इस मैच में उसका सामना पाकिस्तान की टीम से होगा.

टी20 एशिया कप के सुपर-4 स्टेज में टीम इंडिया ने अभी तक 3 मुकाबले खेले हैं. ये तीनों मैच 2022 टी20 एशिया कप के दौरान खेले गए हैं. भारतीय टीम इनमें से एक मैच ही जीतने में कामयाब रही थी और 2 हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. 2022 एशिया कप में पाकिस्तान और श्रीलंका के हाथों हार ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया था, जबक अफगानिस्तान के खिलाफ इकलौती जीत मिली थी. यह रिकॉर्ड बताता है कि सुपर फोर के दबाव में भारतीय टीम कभी-कभी अपनी चमक खो बैठी है. हालांकि, इस बार टीम इंडिया एक अलग ही लय में नजर आ रही है.

टीम इंडिया का दमदार प्रदर्शन

2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से टीम इंडिया ने 22 टी20I मैचों में से 19 मैच अपने नाम किए हैं. वहीं, आखिरी 42 टी20I में 37 जीतों का आंकड़ा उनकी ताकत का सबूत है. कप्तान सूर्यकुमार यादव के कप्तानी में ये टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और इस बार भी वह खिताब जीतने की बड़ी दावेदार है. ये टूर्नामेंट अगले साल खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए भी काफी अहम है.