Asia Cup 2025: विराट-रिजवान सब पीछे… अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, बन गए नंबर-1

एशिया कप 2025 में भारतीय ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला जमकर चल रहा है. सुपर-4 स्टेज के आखिरी मैच में भी वह श्रीलंका के खिलाफ भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने में कामयाब रहे. उन्होंने इस मुकाबले के दौरान इतिहास रच दिया और एक खास लिस्ट में बड़े-बड़े दिग्गजों को पछाड़ दिया. अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को एक-साथ पीछे छोने का कारनामा किया है.

एशिया कप में नंबर-1 बने अभिषेक शर्मा

श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने 34 रन का आंकड़ा छूते ही टी20 एशिया कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की. अभिषेक ने इस टूर्नामेंट में अब तक 282 से ज्यादा रन बना लिए हैं, जो टी20 एशिया कप के एक एडिशन में किसी भी बल्लेबाज की ओर से बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं.

इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहम्मद रिजवान के नाम था, जिन्होंने 2022 टी20 एशिया कप में 281 रन बनाए थे. वहीं, विराट कोहली ने उसी साल में 276 रनों के साथ शानदार वापसी की थी, लेकिन अभिषेक ने अब दोनों को पछाड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. इस टूर्नामेंट में अभिषेक की बल्लेबाजी ने लगातार सुर्खियां बटोरी हैं, जहां उन्होंने अपनी तेजतर्रार पारियों और आक्रामक रवैये से गेंदबाजों को परेशान किया है.

रोहित-विराट के क्लब में शामिल

अभिषेक शर्मा ने इस टूर्नामेंट में 250 रन पूरे करते ही विराट कोहली और रोहित शर्मा के एक खास क्लब में एंट्री कर ली. वह एक टी20 टूर्नामेंट में भारत के लिए 250 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. इससे पहले रोहित ने एक टूर्नामेंट में और विराट कोहली ने 4 टी20 टूर्नामेंट में 250 रन बनाए हैं. इसके अलावा अभिषेक शर्मा टी20 एशिया कप के एक एडिशन में 300 रन का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं. खास बात ये भी है कि टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट में अभी एक और मुकाबला खेलना है. ऐसे में अभिषेक के पास अपने रिकॉर्ड को और मजबूत करने का मौका होगा.