Pathum Nissanka Record: एक तीर से दो शिकार की बात तो आपने सुनी होगी. लेकिन, जिस खिलाड़ी की हम बात करने जा रहे हैं, उसने एक ही मैच में 3 बड़े कारनामे किए हैं. उसका वो एक मैच भारत-श्रीलंका वाला रहा, जो कि 26 सितंबर को एशिया कप 2025 में खेला गया. और, जो 3 बड़े कारनामे उसने किए, वो उसी मैच में किए उसके प्रदर्शन से जुड़े रहे. मुकाबले में जितने कमाल का उसने खेल दिखाया. उतने ही कमाल की उस खिलाड़ी की बैकग्राउंड स्टोरी भी है. अपने खेल से T20 एशिया कप में विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने वाला ये खिलाड़ी मैदान की सफाई करने वाले का बेटा है, जिसका बचपन बड़ी ही तंगहाली में बीता है. हम बात कर रहे हैं श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज पाथुम निसंका की.
पिता थे ग्राउंड बॉय, मां बेचती थी फूल
पाथुम निसंका के पिता पेशे से ग्राउंड बॉय थे, जिनकी इनकम काफी कम थी. वहीं घर का खर्च निकालने के लिए मां मंदिर के बाहर फूल बेचा करती थी. पाथुम निसंका का बचपन गरीबी में जरूर बीता. लेकिन, अपने क्रिकेट के हुनर से उन्होंने मां-बाप को उस गरीबी के दलदल से निकालने का काम किया. आज की तारीख में पाथुम निसंका श्रीलंकाई क्रिकेट का बड़ा चेहरा हैं. उसके स्टार बल्लेबाज हैं और ऐसा क्यों है, ये उन्होंने भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में बता दिया.
इन 3 कमाल के चलते छाए पाथुम निसंका
पाथुम निसंका ने भारत के खिलाफ 184.48 की स्ट्राइक रेट से 58 गेंदों में 107 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के और 7 चौके शामिल रहे. इस शतक को जमाने के साथ उन्होंने 3 बड़े कारनामे किए. पहला, वो एशिया कप 2025 में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने. दूसरा, वो चौथे ऐसे श्रीलंकाई बने, जिसके नाम तीनों ही फॉर्मेट में शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ. और तीसरा वो एशिया कप 2025 में पहले ऐसे खिलाड़ी बने, जिनकी टीम की हार के बावजूद प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया.
विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ डाला
श्रीलंका के दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इन 3 कारनामों को करते हुए T20 एशिया कप में सबसे ज्यादा रनों का विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. T20 एशिया कप में अब तक विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा 429 रन थे. उन्होंने ये रन 10 मैचों की 9 पारियों में 1 शतक और 3 अर्धशतक के साथ बनाए थे. पाथुम निसंका के नाम T20 एशिया कप के इतिहास में अब 434 रन हो गए हैं, जो कि उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक के साथ 12 मैच की 12 पारियों में बनाए हैं.
इन सबके अलावा पाथुम निसंका T20 एशिया कप में शतक जमाने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं. इस लिस्ट में उनसे पहले भारत के विराट कोहली और हॉन्ग कॉन्ग के बाबर हयात का नाम दर्ज है.