भारत ने एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है. बांग्लादेश को 41 रनों से हराकर टीम इंडिया 12वीं बार फाइनल में पहुंची है लेकिन इस जीत के दौरान एक मामले में बुरी तरह पिछड़ गई. यहां तक कि पाकिस्तान भी उससे काफी आगे निकल गया है. दरअसल टीम इंडिया एशिया कप में सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाली टीम बन गई है. पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश के खिलाफ भी भारतीय खिलाड़ियों ने बेहद खराब फील्डिंग की और अब वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाली टीम बन गई है.
भारतीय टीम का फील्डिंग में खराब प्रदर्शन
एशिया कप में ड्रॉप कैचों की बात करें तो टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा 12 कैच छोड़े हैं. भारत की कैचिंग की औसत सिर्फ 67.5 फीसदी है. वहीं पाकिस्तान इस मामले में टॉप पर है. पाकिस्तान के कैच पकड़ने की दर सबसे ज्यादा 86.7 फीसदी है. शर्मनाक बात ये है कि बांग्लादेश. श्रीलंका. अफगानिस्तान. ओमान और यूएई की कैचिंग भी टीम इंडिया से बेहतर रही है. भारत के बाद सबसे ज्यादा 11 कैच हॉन्कॉन्ग ने छोड़े हैं. बांग्लादेश ने 8. श्रीलंका ने 6. अफगानिस्तान-ओमान ने 4-4 कैच छोड़े हैं. पाकिस्तान ने 3 और यूएई ने 2 ही कैच छोड़े हैं.
खराब कैचिंग बड़ा मुद्दा
टीम इंडिया ने बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर एशिया कप के फाइनल में तो जगह बना ली है लेकिन फील्डिंग उसके लिए एक बड़ा मुद्दा है. अभिषेक शर्मा. कुलदीप यादव ने फील्डिंग के मामले में सबसे ज्यादा निराश किया है. ये दोनों खिलाड़ी काफी कैच छोड़ते नजर आए हैं. खराब कैचिंग की एक वजह दुबई के मैदान की फ्लड लाइट्स भी हैं जो खंभों पर ना लगकर स्टेडियम की छतों पर लगी हुई हैं. इससे खिलाड़ियों को गेंद जज करने में दिक्कत होती है. टीम इंडिया को इस दिक्कत का समाधान जल्द निकालना होगा वरना फाइनल में लेने के देने पड़ सकते हैं.