एशिया कप 2025 में पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच दुबई में खेला गया मैच सुर्खियों में छाया रहा. पाकिस्तान की टीम ने इस मुकाबले में 41 रनों से बाजी मारी और सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया. हालांकि, इस मैच से पहले काफी ड्रामा भी देखने को मिला. पाकिस्तान की टीम मुकाबले के लिए देरी से मैदान में पहुंची. वहीं, मैच के दौरान भी एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. दरअसल, एक पाकिस्तानी खिलाड़ी की गलती के चलते एक अंपायर चोटिल हो गया. लेकिन इस दौरान पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी वसीम अकरम ने ऐसा कुछ कहा, जिसको लेकर बवाल मच गया.
कमेंट्री में ये क्या बोल गए वसीम अकरम?
दरअसल, पाकिस्तान दूसरी पारी में गेंदबाजी कर रही थी. सईम अयूब गेंदबाजी पर थे और यूएई के बल्लेबाज ध्रुव पराशर क्रीज पर थे. इस ओवर के दौरान पराशर ने गेंद को हल्का सा टच किया और सिंगल लेने की कोशिश की, हालांकि वह रन नहीं चुरा सके. तभी नॉन-स्ट्राइकर एंड पर थ्रो करने की जल्दबाजी में विकेटकीपर मोहम्मद हैरिस ने गेंद सीधा अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे के सिर पर मार दी. इस घटना के बाद अंपायर पल्लियागुरुगे को मैदान से बाहर ले जाना पड़ा और रिजर्व अंपायर गाजी सोहेल ने उनकी जगह ले ली.
इस दौरान कमेंट्री कर रहे वसीम अकरम ने इस घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया दी और विवादास्पद कमेंट कर बैठे, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वसीम अकरम ने कहा, ‘सीधे अंपायर के सिर पर, वाह क्या थ्रो है! बुल्सआई! फील्डर का काम अंपायर को गेंद न मारना होता है…’ बता दें, ‘बुल्सआई’ शब्द का इस्तेमाल सटीक निशाने के लिए किया जाता है. ऐसे में वसीम अकरम का ये कमेंट फैंस को रास नहीं आया और सोशल मीडिया पर फैंस ने उनकी क्लास लगा दी. कुछ यूजर्स ने तो उनके इस कमेंट को घटिया सोच तक बता दिया.
सुपर-4 में पहुंचा पाकिस्तान
सुपर-4 की रेस को देखते हुए पाकिस्तान के लिए ये मैच करो या मरो जैसा था. हालांकि, इस मैच में पाकिस्तान की टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही. उसने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में जैसे-तैसे 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए. लेकिन इसके जवाब में यूएई की टीम 17.4 ओवर ही खेल सकी और 105 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान के लिए इस मैच में शाहीन शाह अफरीदी ने सबसे शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 14 गेंदों पर नाबाद 29 रनों की पारी खेली और फिर 2 विकेट भी चटकाए.