Asia Cup 2025 के बीच Team India को मिला नया स्पॉन्सर, जानें कितने करोड़ रूपये लेगी BCCI इससे

Team India

टीम इंडिया (Team India) इस वक्त एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है और इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने सुपर-4 के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है। हालांकि अभी भी भारतीय टीम को ग्रुप स्टेज का एक मुकाबला और खेलना है मगर ये मुकाबला किसी औपचारिक मुकाबले से कम नहीं है। इसी वजह से 19 सितंबर को भारत और ओमान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के लिए कोई रोमांच नहीं बना है।

यह पहली मर्तबा हो रहा है जब टीम इंडिया (Team India) बिना किसी स्पॉन्सर के मैदान में उतर रही है और इसकी वजह से बीसीसीआई की बदनामी भी हो रही थी। लेकिन अब बीसीसीआई को नया जर्सी स्पॉन्सर मिल चुका है और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से भारतीय टीम नए स्पॉन्सर का लोगो लगाकर खेलने के लिए मैदान में उतरेगी।

ये बड़ा ब्रांड बना Team India का नया स्पॉन्सर

Team India got a new sponsor during Asia Cup 2025, know how many crores of rupees BCCI will take from it
Team India got a new sponsor during Asia Cup 2025, know how many crores of rupees BCCI will take from it

ड्रीम-11 के साथ करार रद्द होने के बाद टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी बिना किसी जर्सी स्पॉन्सर के एशिया कप में खेलने के लिए उतरे थे। लेकिन अब बीसीसीआई को नया स्पॉन्सर मिल चुका है और इस ब्रांड के साथ बीसीसीआई ने ओडीआई वर्ल्डकप 2027 तक के लिए करार किया है। टीम इंडिया (Team India) का जर्सी स्पॉन्सर अब मशहूर ब्रांड अपोलो टायर है और एशिया कप के बाद से ही पुरुष और महिला टीमों की जर्सी में अपोलो टायर का लोगो छपा रहेगा।  बीसीसीआई और अपोलो टायर के बीच 579 करोड़ रुपए की संधि हुई है।

इसे भी पढ़ें – एशिया कप से पहले टीम को लगा बड़ा झटका! चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ कप्तान, अब 38 वर्षीय खिलाड़ी संभालेगा कमान

अपोलो टायर ने दिए ड्रीम-11 से ज्यादा पैसे

मशहूर ब्रांड अपोलो टायर अब टीम इंडिया (Team India) का नया जर्सी स्पॉन्सर है और इस ब्रांड ने जर्सी स्पॉन्सर बनने के लिए भारी कीमत चुकाई है। रिपोर्ट्स की मानें तो अपोलो टायर प्रति मैच के हिसाब से भारतीय क्रिकेट बोर्ड को 4.5 करोड़ रुपए का भुगतान करेगा। वहीं इसके पहले जब ड्रीम-11 भारतीय टीम का जर्सी स्पॉन्सर था तो प्रति मैच 4 करोड़ रुपए भारतीय टीम को दिए जाते थे।

आपकी जानकारी के लिए बताते चलेन कि, साल 2027 तक के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड और अपोलो टायर के बीच करार हुआ है। इस दौरान भारतीय टीम को कुल 121 द्विपक्षीय मुकाबले खेलने हैं। वहीं इसके साथ ही 21 मुकाबले भारतीय टीम को आईसीसी टूर्नामेंट में खेलने हैं। इसके साथ ही एशियन क्रिकेट काउंसिल के अंतर्गत खेले जाने वाले टूर्नामेंट में भी भारतीय टीम हिस्सा लेगी। आईसीसी टूर्नामेंट की बात करें तो इस दौरान भारतीय टीम को ओडीआई वर्ल्डकप और टी20आई वर्ल्डकप में हिस्सा लेना है।

FAQs

अपोलो टायर के साथ कितने करोड़ रुपयों का समझौता बीसीसीआई ने किया है?
अपोलो टायर के साथ 579 करोड़ रुपयों का समझौता बीसीसीआई ने किया है।
बीसीसीआई को प्रति मैच कितने करोड़ रुपए का भुगतान अपोलो टायर के द्वारा किया जाएगा?
बीसीसीआई को प्रति मैच 4.5 करोड़ रुपए का भुगतान अपोलो टायर के द्वारा किया जाएगा।
अपोलो टायर के साथ बीसीसीआई की संधि कब तक है?
अपोलो टायर के साथ बीसीसीआई की संधि साल 2027 में खेले जाने वाले ओडीआई वर्ल्डकप तक के लिए है।

इसे भी पढ़ें – Afghanistan vs Hong Kong Match Highlights: Azmatullah Omarzai की आंधी में उड़े Hong Kong के सितारे, एकतरफा मुकाबले में Afghanistan ने दर्ज की 94 रनों से जीत

The post Asia Cup 2025 के बीच Team India को मिला नया स्पॉन्सर, जानें कितने करोड़ रूपये लेगी BCCI इससे appeared first on khelja.