Asia Cup 2025: कमाल का खेल फिर भी फेल! जीत कर भी क्यों फिसड्डी है भारतीय टीम? पाकिस्तान का जलवा

Dropped catches in Asia Cup 2025: एशिया कप में सुपर-4 का मुकाबला खेला जा रहा है। अब एशिया कप में केवल दो सुपर-4 के मुकाबले और खेले जाने है। इसके बाद 28 सितंबर को इस टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा।

इस टूर्नामेंट में अभी तक कुल 16 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें भारतीय टीम की कैचिंग सबसे खराब रही है।

2025 के दौरान भारतीय टीम की फील्डिंग और कैचिंग सबसे खराब रही है। इस मामले में भारत से बेहतर यूएई की टीम है। जिसने इस टूर्नामेंट में केवल 2 कैच छोड़े हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत ने इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा 12 कैच छोड़े हैं, जबकि कैचिंग एफिशिएंसी सिर्फ 67.5% रही है।

भारत ने अब तक छोड़े हैं 12 कैच

इस टूर्नामेंट में अब तक भारतीय टीम ने पांच मुकाबले खेले हैं। इन पांच मुकाबले में भारत ने कुल 12 कैच छोड़े हैं। वहीं हांगकांग चीन की फील्डिंग सबसे खराब रही है। हांगकांग तीन मैचों में ही 11 कैच छोड़े हैं और उनकी उनकी कैचिंग एफिशिएंसी सिर्फ 52.1% रही। जो इस टूर्नामेंट की सबसे कम है।

 

कैचिंग के मामले में टॉप पर है पाकिस्तान

वहीं पाकिस्तान ने अब तक सिर्फ 3 कैच छोड़े हैं और 86.3% की कैचिंग एफिशिएंसी के साथ वो टॉप फील्डिंग टीम बनकर उभरी है। UAE (85.7%) और अफगानिस्तान-ओमान (76.4%) ने भी फील्डिंग में अच्छा प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान ने अब तक पांच मुकाबले खेले हैं। इस दौरान पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने केवल 3 कैच छोड़े हैं। ऐसे में पाकिस्तान की फील्डिंग बेहतर हुई है। जो इस टूर्नामेंट में देखने को मिली।

एशिया कप 2025 में छोड़े गए कैच और कैचिंग एफिशिएंसी

 

टीम ड्रॉप्ड कैच कैचिंग एफिशिएंसी
भारत 12 67.5%
हांगकांग-चीन 11 52.1%
बांग्लादेश 8 74.1%
श्रीलंका 6 68.4%
अफगानिस्तान 4 76.4%
ओमान 4 76.4%
पाकिस्तान 3 86.3%
यूएई 2 85.7%

 

एशिया कप में भारत ने लगाया है जीत का ‘पंच’

भारतीय टीम ने एशिया कप में अब तक खेले गए पांच मुकाबले में जीत हासिल की है। लीग राउंड में तीनों मुकाबले जीतने के बाद सुपर-4 में दो मुकाबले जीतने में कामयाब रही। ने सुपर-4 में लगातार दो मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बना ली है। सुपर-4 में भारत ने पहले मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया और उसके बाद बांग्लादेश को 41 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली।

Leave a Comment