Asia Cup 2025: इरफान पठान ने फिर खींची पाकिस्तान की टांग, भारत से हार के बाद 1 मिनट के अंदर किये ये 3 पोस्ट

Irfan Pathan after India vs Pakistan match: इरफान पठान और पाकिस्तान का पुराना याराना है. इरफान को पाकिस्तान तब तो पसंद था ही, जब वो क्रिकेट खेला करते थे. अब जब वो क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं, फिर भी पाकिस्तान की खिंचाई करने का कोई भी मौका वो छोड़ नहीं रहे. 21 सितंबर को दुबई में एशिया कप 2025 के खेले सुपर-4 मुकाबले में जब भारत ने पाकिस्तान को हराया तो इरफान पठान को जले पर नमक छिड़कने का एक और मौका मिल गया. पाकिस्तान की हार के बाद उनकी खुशी का आलम ऐसा रहा कि उन्होंने एक मिनट के अंदर ही 3 पोस्ट अपने एक्स हैंडल पर कर डाले, जिसमें से एक तो सीधे-सीधे पाकिस्तान के दिल पर लगने वाले तीर जैसा था.

इरफान पठान ने 1 मिनट के अंदर किए ये 3 पोस्ट

अब सवाल है कि भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान के वो 3 पोस्ट क्या रहे? इरफान पठान ने तीनों पोस्ट रात 12 बजे से 12 बजकर 1 मिनट के बीच किए. उन्होंने पहला पोस्ट जो 12 बजे पोस्ट किया , उसमें लिखा- तिलक वर्मा का शानदार फीनिश.


दूसरा पोस्ट जो उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर 12 बजकर कुछ सेकंड के अंतराल पर लिखा, उसमें टीम इंडिया को जीत की ये कहते हुए शाबाशी दी की उनका क्लास किसी भी टीम के मुकाबले ऊपर है.


इऱफान पठान के ये पहले दो पोस्ट पाकिस्तान को शायद उतना ठेस पहुंचाने वाले ना रहे हों, पर अब जो उन्होंने तीसरा पोस्ट रात 12 बजकर 1 मिनट पर किया, उसमें सीधे-सीधे हमला बोला. बेशक, इरफान पठान ने अपने उस पोस्ट में पाकिस्तान का नाम नहीं लिया, पर उनके निशाने पर पड़ोसी देश ही था. इरफान पठान ने भारत से पाकिस्तान के हारने के बाद पोस्ट किया- हां जी, कैसा रहा संडे?


इरफान पठान इससे पहले भी पाकिस्तान को कई बार आड़े हाथ ले चुके हैं, जिसे लेकर पूर्व पाक क्रिकेटरों के बयान भी सुनने को मिलते रहे हैं. एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया है.