Asia Cup 2025 Points Table: बांग्लादेश ने दिया अफगानिस्तान को झटका, सुपर-4 की रेस हुई रोमांचक

Asia Cup 2025 Points Table, After BAN vs AFG Match: एशिया कप 2025 में जहां ग्रुप-ए से टीम इंडिया ने लगातार 2 जीत के साथ सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया, वहीं ग्रुप-बी में ये रेस रोमांचक हो गई. टूर्नामेंट की शुरुआत जबरदस्त जीत के साथ करने वाली अफगानिस्तान को अपने अगले ही मुकाबले में बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ गया. ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मैच खेल रही बांग्लादेश ने इस जीत के साथ ही सुपर-4 में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा, जबकि अफगानिस्तान की उम्मीदें अब आखिरी मैच पर टिक गई हैं.

अबू धाबी में मंगलवार 16 सितंबर को खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान को ज्यादा मजबूत माना जा रहा था. खास तौर पर पिछले मैच में बांग्लादेश को जिस तरह श्रीलंका से करारी हार का सामना करना पड़ा था, उसके बाद तो लिट्टन दास की टीम का ग्रुप स्टेज में ही सफर समाप्त होता नजर आ रहा था. मगर ऐसा नहीं हुआ और कुछ खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश ने 8 रन से ये मैच जीत लिया और पॉइंट्स टेबल में भी छलांग लगा दी.

पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

इस मुकाबले में जीत के साथ बांग्लादेश के 3 मैच से 4 पॉइंट्स हो गए और वो तीसरे स्थान से उठकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई. हालांकि नेट रनरेट के कारण बांग्लादेश (-0.270) अभी भी पहले स्थान पर मौजूद श्रीलंका (1.546) से पीछे है, जबकि उसके भी 4 पॉइंट्स ही हैं. वहीं एक दिन पहले अपने ग्रुप में टॉप पर रही अफगानिस्तान अब फिसल कर तीसरे स्थान पर आ गई है. उसके 2 मैच से सिर्फ 2 ही पॉइंट हैं. हालांकि, नेट रनरेट अभी भी अफगानिस्तान (2.150) का ही पूरे ग्रुप में सबसे बेहतर है.

Bangladesh Beat Afghan Points Table (1)

क्या है सुपर-4 में पहुंचने का समीकरण?

अगर अफगानिस्तान ये मैच जीत जाती तो वो और श्रीलंका सीधे सुपर-4 में एंट्री कर देते और बांग्लादेश बाहर हो जाती. मगर इस एक नतीजे ने ग्रुप-बी की रेस को रोमांचक बना दिया है. बांग्लादेश की किस्मत अब उसके हाथ में नहीं है क्योंकि उसने अपने तीनों मैच खेल लिए हैं. इस ग्रुप का फैसला श्रीलंका और अफगानिस्तान के आखिरी मैच से ही होगा, जो गुरुवार 18 सितंबर को खेला जाएगा. अगर श्रीलंका ये मैच जीतती है तो वो और बांग्लादेश अगले राउंड में पहुंचेंग. अगर अफगानिस्तान ये मैच जीतती है तो वो सुपर-4 में जाएगी, जबकि श्रीलंका और बांग्लादेश में से बेहतर नेट रनरेट वाली टीम अगले दौर में जाएगी.