एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत के खिलाफ पाकिस्तान के बल्लेबाज साहिबजादा फरहान के ‘गनशॉट’ सेलिब्रेशन ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था. वहीं, हारिस रऊफ ने विमान गिराने जैसा इशारा किया था. जिसके चलते बीसीसीआई ने साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ के खिलाफ आईसीसी से शिकायत की थी. आज (26 सिंतबर) को ये दोनों खिलाड़ी आईसीसी के सामने पेश हुए. इस दौरान साहिबजादा फरहान ने सजा से बचने के लिए विराट कोहली और एमएस धोनी का सहारा लिया.
पाकिस्तानी खिलाड़ी ने क्यों लिया धोनी का नाम?
यह विवाद भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान तब भड़का जब फरहान ने अर्धशतकीय जड़ते हुए मैदान पर बंदूक चलाने जैसा इशारा किया था. जिसके बाद भारत ने ICC को आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई. खासकर पहलगाम हमले और भारत के ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में यह जश्न संवेदनशील माना गया. लेकिन फरहान ने सुनवाई में साफ किया कि यह उनका निजी जश्न था, जो पठान संस्कृति का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि शादियों जैसी खुशी के अवसरों पर ऐसे इशारे आम हैं और इसमें कोई राजनीतिक मंशा नहीं थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साहिबजादा फरहान ने ये भी कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी और विराट कोहली ने भी जश्न के दौरान इसी तरह के गन-जेस्चर का इस्तेमाल किया था. हालांकि, इस पूरे मामले में साहिबजादा फरहान को ICC से जुर्माना झेलना पड़ सकता है, जो मैच फीस का कुछ प्रतिशत तक हो सकता ह. लेकिन बैन की संभावना कम बताई जा रही है.
हारिस रऊफ ने क्या कहा?
इसी तरह, हारिस रऊफ ने मुकाबले के दौरान ‘6-0’ का इशारा किया था और लड़ाकू विमान गिराने जैसा मजाक किया था, जिसे कुछ लोग राजनीतिक तनाव से जोड़ रहे थे. ICC की सुनवाई में रऊफ ने बचाव किया कि ‘6-0’ का भारत से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने सवाल उठाया कि इसे कैसे भारत से जोड़ा जा सकता है. ICC अधिकारियों ने भी स्वीकार किया कि इस इशारे का कोई ठोस अर्थ नहीं है. ऐसे में हारिस रऊफ सजा से बच सकते हैं.