Asia Cup 2025 Final: टीम इंडिया ने एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराते हुए लगातार दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया. इसके बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन मोहसिन नकवी से एशिया कप की ट्रॉफी और मेडल लेने से इनकार कर दिया. इससे बौखलाए मोहिसन नकवी ट्रॉफी लेकर स्टेडियम से बाहर चले गए. इस मामले पर टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने PCB के चेयरमैन को आईना दिखाते हुए बड़ी बात कह दी है.
सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा?
टीम इंडिया द्वारा ACC चेयरमैन मोहसिन नकवी से एशिया कप 2025 की ट्रॉफी लेने से इनकार करने के मामले पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एएनआई खुलकर बात की. उन्होंने कहा, “मैं इसे विवाद नहीं कहूंगा. अगर आपने देखा होगा तो लोगों ने ट्रॉफी की तस्वीरें यहां-वहां पोस्ट की हैं, लेकिन असली ट्रॉफी तब होती है जब आप लोगों का दिल जीतते हैं. खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ ने जो भरोसा दिखाया है, वो असली ट्रॉफी है. जो लोग पर्दे के पीछे काम करते हैं, वही असली ट्रॉफी है. असली ट्रॉफी मैदान पर इतने सारे लोगों का काम और प्रयास है. ये जो मिलने वाली है ट्रॉफी वो तो एक सिल्वरवेयर है”.
उन्होंने कहा कि जब आप एक टूर्नामेंट बिना हारे जीतते हो तो बहुत अच्छा लगता है. पूरी टीम, पूरे देश के लिए बहुत अच्छी फिलिंग थी. बहुत मजा आया. सभी खिलाड़ी रात में एक साथ आए और बैठे और खूब मस्ती की.
#WATCH | Dubai, UAE: On India refused to accept the Asia Cup 2025 trophy from ACC chairman Mohsin Naqvi, Indian skipper Suryakumar Yadav says, “I won’t call it controversy. If you have seen, people have posted photos of trophy here and there. But the real trophy is when you win pic.twitter.com/v33vIktcdr
— ANI (@ANI) September 29, 2025
पीएम मोदी की तारीफ की
टीम इंडिया की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 सितंबर की सोशल मीडिया पर पोस्ट करके सभी खिलाड़ियों को बधाई दी थी. पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा, “खेल के मैदान में ऑपरेशन सिंदूर. नतीजा वही है-भारत की जीत. हमारे क्रिकेटर्स को बधाई”.
इस पर भारतीय कप्तान ने कहा कि काफी अच्छा लगता है जब देश का नेता खुद फ्रंटफुट पर बैटिंग करता है. ऐसा लगा जैसे उन्होंने स्ट्राइक ली और रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप की मैच फीस सेना और पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवार को डोनेट कर दिया.