Asia Cup 2025: 18 साल बाद अभिषेक शर्मा दोहराएंगे इतिहास! गुरु युवराज सिंह को तोहफा देने का बड़ा मौका

Yuvraj Singh’s 6 Sixes: वही तारीख है, वही फॉर्मेट. और, चेला भी उसी खिलाड़ी का, जिसने 18 साल पहले इतिहास रचा था. 19 सितंबर 2007 को स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर T20 इंटरनेशनल में ऐसा करने वाले युवराज सिंह दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे. अब बारी उसकी है, जिसने क्रिकेट का ककहरा युवराज सिंह से सीखा है. मौका भी है और दस्तूर भी तो फिर क्यों ना उसे भुनाया जाए? बाएं हाथ के विस्फोटक भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा के दिलो-दिमाग में अभी यही चल रहा होगा. वो 19 सितंबर से जुड़ी 18 साल पुरानी यादों को ना सिर्फ फिर से ताजा करना चाहेंगे बल्कि ऐसा करते हुए अपने गुरु यानी युवराज सिंह को तोहफा भी देने की सोच रहे होंगे.

अभिषेक शर्मा में दम तो है!

अभिषेक शर्मा की काबिलियत से अब दुनिया वाकिफ है. उनमें 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने का माद्दा है. और, जब सामने ओमान की टीम हो तो संभावनाएं और बढ़ जाती है. तो भला ऐसे मौके को कौन का शिष्य अपने गुरु के लिए नहीं भुनाना चाहेगा? अभिषेक शर्मा के मौजूदा फॉर्म को देखकर यही कहा जा सकता है नामुमकिन कुछ भी नहीं है.

पिछले 2 मैचों में बल्लेबाजी रही दमदार

T20 एशिया कप 2025 में अब तक खेले 2 मुकाबलों में अभिषेक शर्मा ने 210.34 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है. इस ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए उन्होंने 5 छक्कों के साथ सिर्फ 29 गेंदों में 61 रन जड़े हैं. दोनों ही मैचों में उनकी बल्लेबाजी की खास बात ये रही कि उन्होंने उसकी शुरुआत ही बाउंड्रीज से की. उनकी दिलाई तेज-तर्रार शुरुआत का असर ये रहा कि भारत को पिछले दोनों ही मैचों में पावरप्ले में जिस आगाज की दरकार रही, वो उसे मिली.

19 सितंबर… क्या चेला करेगा गुरु के जैसा कमाल?

लेकिन, पिछले दो मैचों में गौर करने वाली सबसे बड़ी बात अभिषेक शर्मा की स्ट्राइक रेट रही, जो कि 200 से ऊपर की रही. इसका मतलब है कि ओमान के खिलाफ तो बल्ला और जोर से गरज सकता है. अगर ऐसा हुआ तो एक बार फिर से 19 सितंबर की तारीख T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास के पन्नों में दर्ज हो सकती है. दुनिया इस बार एक शागिर्द को अपने गुरु वाला कमाल करते देख सकती है.

6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर क्या होगा हासिल?

इतना ही नहीं, अभिषेक शर्मा ने अगर ओमान के खिलाफ 6 गेंदों में 6 छक्के लगा दिए तो वो सबसे कम पारियों में पचास छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल, अभिषेक के 18 T20I पारियों में 46 छक्के हैं. इसके अलावा अभिषक शर्मा ओमान के खिलाफ सबसे कम गेंदों में 50 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं. फिल सॉल्ट ने 320 गेंदों पर ऐसा किया है. जबकि, अभिषेक शर्मा ने अब तक खेली 305 गेंदों में 46 छक्के जड़े हैं. मतलब सॉल्ट को पीछे छोड़ने के लिए उनके पास 14 गेंदें हैं.