Hardik Pandya vs Haris Rauf: हार्दिक पंड्या और हारिस रऊफ में कौन बनेगा नंबर वन? कौन करेगा T20 एशिया कप में बॉस बनकर सबसे ज्यादा विकेटों की लड़ाई का अंत? इसे लेकर टक्कर अब सीधे-सीधे हार्दिक पंड्या और हारिस रऊफ के बीच है. और, इसमें बाजी किसकी होगी, उसका फैसला भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले फाइनल से तय होती दिखेगी.
महामुकाबले के अंदर होगा मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाना है. इस मैच में भारत की ओर से हार्दिक पंड्या और पाकिस्तान की तरफ से हारिस रऊफ के खेलने के पूरे आसार हैं. अब जब ऐसा होगा तो लोगों को मुकाबले के अंदर भी मुकाबला देखने को मिलेगा. भारत-पाकिस्तान के रोमांच के बीच पंड्या और रऊफ के विकेटों की होड़ भी मचती दिखेगी.
हार्दिक पंड्या VS हारिस रऊफ
T20 एशिया में सबसे ज्यादा विकेटों की होड़ में हार्दिक पंड्या फिलहाल हारिस रऊफ से 2 विकेट पीछे हैं. हारिस रऊफ के T20 एशिया कप में अब तक खेले 10 मैचों में 15.76 की औसत से 17 विकेट लिए हैं तो वहीं हार्दिक पंड्या के अब तक खेले 14 मैचों में 21.80 की औसत से 15 विकेट चटकाए हैं. अब हार्दिक और रऊफ के बीच विकेटों की इस रेस में कौन बाजी मारता है, उसका फैसला तो फाइनल के बाद ही होता दिखेगा.
विकेटों की रेस से ये नाम बाहर
हार्दिक और रऊफ के साथ T20 एशिया कप के इतिहास में सर्वाधिक विकेटों की रेस में वानिंदु हसारंगा का भी नाम था. मगर श्रीलंका के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद अब रऊफ और पंड्या दोनों के पास उनसे आगे निकलने का मौका है. वानिंदु हसारंगा ने T20 एशिया कप में अब तक खेले 12 मैचों में 19.17 की औसत से 17 विकेट चटकाए हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन 21 रन देकर 3 विकेट लेने का रहा है.
एशिया कप के 41 साल के इतिहास में ये पहली बार है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला होने जा रहा है. ऐसे में इस फाइनल में कई रिकॉर्ड बनते और टूटते दिख सकते हैं, जिसमें एक हार्दिक और रऊफ से जुड़ी भी हो सकती है.