Suryakumar Yadav- Abhishek Sharma: एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव ने अभिषेक शर्मा के पापा वाली हरकत कर दी. इसका पता तब चला जब मैच खत्म होने के बाद BCCI ने दोनों का वीडियो रिलीज किया. 3 मिनट 43 सेकंड के वीडियो में अभिषेक शर्मा को खुद ये बताते देखा जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव ने उनके साथ मैदान पर वो हरकत कैसे की, जो उनके पापा भी किया करते थे. पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के मुकाबले को भारत ने 6 विकेट से जीता, जिसमें अभिषेक शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच बने थे.
सूर्यकुमार ने कैसे की अभिषेक के पापा वाली हरकत?
सुपर-4 का पहला मैच जीत लेने के बाद जब पोस्ट मैच प्रजेन्टेशन से टीम इंडिया रिलैक्स हुई तो सूर्यकुमार यादव ने दुबई के मैदान पर अभिषेक शर्मा का इंटरव्यू लिया और उनके उनकी शुभमन गिल के साथ दोस्ती, उनकी फैमिली, उनकी बल्लेबाजी और उनके एल सेलिब्रेशन जैसे मुद्दों पर पर बात की. इसी बातचीत के दौरान अभिषेक शर्मा ने सूर्यकुमार यादव से कहा कि पाक के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में उन्होंने उनके पापा की याद दिला दी.
Partnership with friend Shubman Gill
Making merry with the family watching
Some banter over bowling@IamAbhiSharma4 chats up with captain @surya_14kumar post #TeamIndia‘s winning start in #Super4
![]()
– By @RajalArora
Watch
#AsiaCup2025https://t.co/JpBPXehUJa
— BCCI (@BCCI) September 22, 2025
सूर्यकुमार यादव ने कैसे अभिषेक शर्मा के पापा वाली हरकत की, अब जरा वो जानिए. अभिषेक शर्मा के मुताबिक गिल के आउट होने के बाद जब सूर्यकुमार बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए, तो उन्होंने उन्हें सिंगल लेने को कहा. अभिषेक शर्मा ने कहा कि वैसा कर उन्होंने उनके पापा की याद दिला दी. क्योंकि वो भी वैसे ही किया करते थे. बाएं हाथ के ओपनर ने सूर्या से कहा कि उनके पापा भी उन्हें सिंगल लेने को वैसे ही कहते थे.
गिल से बल्लेबाजी के दौरान क्या बात होती है?
BCCI के शेयर किए वीडियो में सूर्यकुमार यादव के साथ अभिषेक शर्मा के बातचीत की शुरुआत, शुभमन गिल से उनकी दोस्ती के सवाल से शुरू हुई. सूर्या ने पूछा कि दोनों के बीच विकेट पर क्य बात होती है. इस पर अभिषेक शर्मा ने कहा कि हम दोनों आज भी वही बातें करते हैं जो U12 क्रिकेट के दिनों में करते थे. अभिषेक के मुताबिक वो और शुभमन आंखों ही आंखों में बात कर लेते हैं. उन्होंने कहा कि शुभमन को उनके और उन्हें शुभमन के खेल की अच्छी समझ है.