एशिया कप 2025 में 6 टीमों के बीच सुपर-4 में पहुंचने की होड़ मची हुई है. टीम इंडिया पहले ही सुपर-4 में पहुंच चुका है, लेकिन पाकिस्तान के ऊपर इस टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा बना हुआ है. इसके अलावा ग्रुप-बी में तीन टीमों के बीच मुकाबला काफी रोमांचक हो गया है. पाकिस्तान का आखिरी लीग मुकाबला 17 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से होगा. पाकिस्तान को इस मैच को हर हाल में जीतना होगा. अगर वो ऐसा नहीं कर पाती है तो उसका सफर इस टूर्नामेंट में समाप्त हो जाएगा. इसके अलावा ग्रुप-बी की तीनों टीमों के बीच सुपर-4 में पहुंचने को लेकर जंग छिड़ी हुई है.
पाकिस्तान के लिए जीत जरूरी
एशिया कप 2025 के ग्रुप-ए में पाकिस्तान अपना आखिरी लीग मुकाबला UAE के खिलाफ 17 सितंबर को खेलेगा. दोनों टीमों के लिए ये मैच करो या मरो वाला है. जो टीम इस मैच को जीतेगी, वो सुपर-4 में जगह बना लेगी. पाकिस्तान और UAE दोनों एक-एक मैच जीत चुकी हैं. इस ग्रुप में भारत अपने दो मैच जीतकर पहले ही सुपर-4 में जगह बना चुका है.
पाकिस्तान ने ओमान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की, लेकिन उसे भारत के हाथों करारी हाल झेलनी पड़ी. इस तरह वो 2 अंक के साथ ग्रुप-ए में दूसरे नंबर पर मौजूद है. UAE को भारत हाथों अपने पहले मैच में बड़ी हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन अपने दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम ने ओमान के खिलाफ जीत दर्ज करके दो अंक हासिल कर लिए. अब UAE और पाकिस्तान से बीच होने वाले मैच में जो भी टीम जीतेगी, वो सुपर-4 में पहुंच जाएगी. ग्रुप-बी में तो स्थिति काफी रोमांचक हो गई है.
ग्रुप-बी में तीनों टीमों है कड़ी टक्कर
ग्रुप-बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच सुपर-4 में पहुंचने की होड़ मची हुई है, जबकि हॉन्ग कॉन्ग की टीम तीन हार के बाद पहले ही बाहर हो चुकी है. बांग्लादेश ने अबू धाबी में अफगानिस्तान पर एक अहम जीत के साथ अपनी संभावनाओं को मजबूत किया है. श्रीलंका फिलहाल दो मैचों में चार अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. बांग्लादेश के भी चार अंक हैं, लेकिन उसने अपने सभी मैच खेल लिए हैं.
दो अंकों के साथ अफगानिस्तान का श्रीलंका के खिलाफ अभी एक मैच बाकी है. ये मुकाबला अब लगभग नॉकआउट हो गया है. अगर श्रीलंका ये मैच जीत जाता है तो बांग्लादेश को इससे बड़ा फायदा हो जाएगा.
श्रीलंका की जीत पर बांग्लादेश का होगा फायदा
अफगानिस्तान के खिलाफ अगर श्रीलंका जीत दर्ज करती है तो वो बांग्लादेश के साथ आगे बढ़ जाएगा, लेकिन अगर अफगानिस्तान श्रीलंका को हरा देता है, तो तीनों टीमों के चार-चार अंक हो जाएंगे. उस स्थिति में नेट रन रेट तय करेगा कि आगे कौन सी दो टीमें जाएंगी? यहां बांग्लादेश को नुकसान हो सकता है.
बांग्लादेश का नेट रन रेट -0.270 है, जबकि अफगानिस्तान का +2.150 और श्रीलंका का +1.546 है. अगर अफगानिस्तान जीत जाता है, तो चार अंक होने के बावजूद बांग्लादेश का बाहर होना लगभग तय है.