Asia Cup 2025 Points Table: एशिया कप 2025 का हालिया मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है और इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम को शुरुआती झटके लग गए थे लेकिन इसके अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने पारी को संभाला और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
अफगानिस्तान की टीम ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेटों के नुकसान पर 169 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की और 6 विकेटों से मैच को अपने नाम किया। इस मुकाबले के बाद एशिया कप 2025 की अंक तालिका (Asia Cup 2025 Points Table) में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है।
श्रीलंका ने किया सुपर-4 के लिए क्वालिफ़ाई

श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (Sri Lanka vs Afghanistan) मैच में श्रीलंका की टीम को शानदार जीत मिली और इस जीत के बाद श्रीलंका की टीम एशिया कप सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। श्रीलंका की टीम ने ग्रुप स्टेज में बेहतरीन खेल दिखाते हुए तीनों ही मुकाबलों में बेहतरीन जीत हासिल की है और अब टीम सुपर-4 में खेलते हुए दिखाई देगी। सुपर-4 में टीम को एक मुकाबला अपने ही ग्रुप से क्वालिफ़ाई करने वाली टीम के खिलाफ खेलना है। इसके बाद दो मुकाबले ग्रुप ए की 2 टीमों के साथ खेलना है।
इसे भी पढ़ें – एशिया कप से पहले टीम को लगा बड़ा झटका! चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ कप्तान, अब 38 वर्षीय खिलाड़ी संभालेगा कमान
यहाँ देखें Asia Cup 2025 Points Table

बांग्लादेश ने भी किया सुपर-4 के लिए क्वालिफ़ाई
श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (Sri Lanka vs Afghanistan) मैच में अफगानिस्तान की टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले के पहले यह समीकरण बन रहा था कि, अगर इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम को जीत मिली तो फिर श्रीलंका के साथ बांग्लादेश की टीम क्वालिफ़ाई कर जाएगी। अब जब मुकाबले में श्रीलंका की टीम को जीत मिली है तो फिर बांग्लादेश क्वालिफ़ाई कर चुकी है। अगर अफगानिस्तान मैच को जीत जाती तो फिर अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीम क्वालिफ़ाई कर जाती और बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो जाती।
अफगानिस्तान का कटा पत्ता
श्रीलंका और अफगानिस्तान (Sri Lanka vs Afghanistan) मुकाबले के बाद अब एशिया कप ग्रुप-बी का भी समीकरण पूरी तरह से सुलझ गया है। अफगानिस्तान की टीम को इस मुकाबले में हार मिली और इसके बाद अफगानिस्तान की टीम एशिया कप सुपर-4 के लिए क्वालिफ़ाई नहीं कर पाई है। इस मुकाबले के पहले यह समीकरण बन रहा था कि, अगर अफगानिस्तान की टीम को इस मुकबले में जीत मिलती है तो फिर श्रीलंका के साथ अफगानिस्तान की टीम सुपर-4 के लिए क्वालिफ़ाई कर जाती।
FAQs
Sri Lanka vs Afghanistan मैच का नतीजा क्या था?
एशिया कप सुपर-4 के लिए श्रीलंका के साथ किस टीम ने क्वालिफ़ाई किया है
इसे भी पढ़ें – IND vs PAK Super Four, MATCH PREVIEW IN HINDI: प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम, हेड टू हेड रिकॉर्ड, वेन्यू डिटेल्स
The post Asia Cup 2025: श्रीलंका ने जंग को किया दोस्ती में तब्दील, अफगानिस्तान को हराकर अपने आर्क राइवल को दिया सुपर 4 का टिकट appeared first on khelja.