Asia Cup 2025: शोर मचाने वालों पर हम ध्यान नहीं दे रहे… हैंडशेक कंट्रोवर्सी पर BCCI ने तोड़ी चुप्पी

एशिया कप 2025 के ग्रुप-ए के मैच में 14 सितंबर को भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी मात दी. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के क्रिकेटर्स से बिना हाथ मिलाए ड्रेसिंग रूम में चले गए. इससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) बुरी तरह से बौखला गया. उसने इसकी शिकायत इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से की. अब इस मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चुप्पी तोड़ी है. बोर्ड का कहना है कि हम केवल जीत का जश्न मना रहे हैं. शोर मचाने वाले पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

BCCI ने क्या कहा?

हैंडशेक कंट्रोवर्सी पर BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि सबका ध्यान भारत की जीत का जश्न मनाने पर होना चाहिए, न कि इससे जुड़े विवाद पर. आईएएनएस से बात करते हुए सैकिया ने कहा, “मैं केवल यही कह सकता हूं कि टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की. इससे ज्यादा कुछ नहीं. इससे कम भी नहीं. बस इतना ही. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ आसान जीत दर्ज की. हमें इसका आनंद लेना चाहिए. किसी देश द्वारा मचाए गए शोर पर ध्यान नहीं देना चाहिए. हमें इससे परेशान नहीं होना चाहिए”.

उन्होंने कहा कि हमें अपने खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन की सराहना करनी चाहिए और उन पर गर्व महसूस करना चाहिए. हमें उम्मीद है कि जीत की ये लय इस टूर्नामेंट के आखिरी मैच तक जारी रहेगी. इससे पहले सूर्यकुमार यादव ने भी इस मामले को लेकर अपनी बात रखी थी.

हम यहां केवल मैच खेलने आए हैं

पाकिस्तान को सात विकेट से हराने के बाद भारतीय टीम ने एशिया कप के सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है. पाकिस्तान से मैच के बाद प्रेस कॉफ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने इस मामले पर अपनी बात रखी थी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार और BCCI हम आज एकमत थे. हम यहां केवल मैच खेलने आए थे. इसके अलावा कुछ नहीं.

इस मामले में बोर्ड के एक अधिकारी ने PTI को बताया कि हाथ मिलाने का कोई नियम नहीं है. अगर आप रूल बुक पढ़ते हैं, तब उसमें विपक्षी टीम के साथ हाथ मिलाने का कोई रूल नहीं लिखा है. ये केवल एक बातचीत का जरिया है. भारतीय टीम ने इस मामले में कुछ गलत नहीं किया है.