Asia Cup 2025: रिंकू सिंह और तिलक वर्मा ने जो कहा, वो करके दिखाया, एशिया कप के आगाज से पहले ही किया था ये बड़ा ऐलान

Rinku Singh-Tilak Varma: रिंकू सिंह और तिलक वर्मा वादे के पक्के खिलाड़ी निकले हैं. इनकी कथनी और करनी में दम दिखा है. दोनों ही खिलाड़ियों में एशिया कप 2025 के शुरू होने से पहले, जो हुंकार भरी थी, टूर्नामेंट के खत्म होते-होते उसे सच कर दिखाया है. रिंकू सिंह और तिलक वर्मा के एशिया कप से पहले हुए उस ऐलान का खुलासा भारत के टूर्नामेंट का चैंपियन बनने के बाद हुआ. अब सवाल है कि इन दोनों ही खिलाड़ियों मे ऐसा भी क्या ठाना था, जिसे इन्होंने कर दिखाया?

एशिया कप से पहले किया था ये ऐलान

रिंकू सिंह ने एशिया कप 2025 के शुरू होने से पहले एक कागज पर लिखा था कि वो टीम इंडिया के लिए विजयी रन ठोकेंगे. वहीं तिलक वर्मा ने भी उसी अंदाज में कागज के टुकड़े पर खुद के फाइनल में बड़ा स्कोर बनाने की मंशा जाहिर की थी. बताया जाता है कि ऐसा इन दोनों ने 6 सितंबर को किया था. और, अब एशिया कप 2025 का फाइनल जब खत्म हुआ तो भारत के ये दोनों ही खिलाड़ी अपने-अपने इरादों में सौ प्रतिशत खरे उतरे दिखे.

रिंकू सिंह ने ऐसे पूरी की अपनी बात

रिंकू सिंह ने पूरे टूर्नामेंट नहीं खेला. मगर हार्दिक पंड्या को इंजरी हुई और उन्हें फाइनल खेलने का मौका मिला. मगर इसमें भी बल्लेबाजी पर उतरे तो सिर्फ 1 गेंद खेलने मिली. मगर उस एक गेंद पर ही उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया क्योंकि उस एक गेंद पर उन्होंने टीम इंडिया के लिए फाइनल मुकाबले में विजयी रन जड़ा. यानी, अब जब-जब भारत के 9वें एशिया कप खिताब की बात होगी, उसमें रिंकू सिंह के नाम का जिक्र जरूर होगा.

तिलक वर्मा ने भी जो कहा, वो किया

एशिया कप 2025 के फाइनल में तिलक वर्मा ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. वो एक बार जब क्रीज पर उतरे तो फिर सीधे टीम को जीत दिलाकर ही लौटे. इस दौरान तिलक वर्मा ने 53 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 69 रन जड़े. और इस तरह से एशिया कप 2025 के फाइनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने की उन्होंने अपनी बात पूरी की.