Asia Cup 2025: बौखलाई पाकिस्तानी टीम ने रद्द की प्रेस कॉन्फ्रेंस, ICC के इनकार के बाद चौंकाने वाला फैसला

टीम इंडिया से मिली करारी हार और फिर ICC के सामने भी हुई फजीहत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम बुरी तरह बौखला गई. भारत के खिलाफ मैच के बाद हाथ न मिलाने को लेकर हुए विवाद के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल मचा हुआ है और अब वो अलग-अलग तरीके से अपनी झल्लाहट दिखा रही है. टूर्नामेंट में अपने एक अहम मैच से पहले पाकिस्तानी टीम ने आखिरी वक्त पर प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर सबको चौंका दिया. पाकिस्तानी टीम का ये फैसला ऐसे वक्त में आया, जब ICC ने मैच रेफरी को हटाने की उसकी मांग को खारिज कर दिया.

मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द

एशिया कप में बुधवार 17 सितंबर को पाकिस्तानी टीम को ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मैच खेलना है. UAE के खिलाफ ये मुकाबला उसके लिए नॉक आउट मैच ही है, जहां हर हाल में जीत दर्ज करनी जरूरी है. इस मैच से एक दिन पहले मंगलवार 16 सितंबर को पाकिस्तानी टीम को दुबई की ICC एकेडमी में प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेना था, जबकि उससे पहले टीम की प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होनी थी, जो हर मैच से पहले आयोजित होती है. मगर तय समय से कुछ देर पहले ही पाकिस्तान टीम की ओर से बिना किसी कारण के इसे रद्द कर दिया गया.

पाकिस्तानी टीम का ये फैसला ऐसे वक्त में आया, जब मंगलवार को ही उसे ICC के आगे भी मुंह की खानी पड़ी. असल में भारत के साथ मैच में हाथ न मिलाने पर मचे बवाल को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट की शिकायत ICC से की थी. पाकिस्तानी बोर्ड ने मांग की थी कि ICC रेफरी पायक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाए और किसी दूसरे रेफरी को नियुक्त करे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, PCB ने अपनी शिकायत में ये धमकी तक दे दी कि अगर उसकी मांग नहीं मानी गई तो वो अपने अगले मैच और फिर टूर्नामेंट का बहिष्कार करेगी.

कहीं शर्मिंदगी की वजह से तो नहीं लिया फैसला?

मगर ICC ने पाकिस्तान की मांग को खारिज करते हुए रेफरी को बदलने से साफ इनकार कर दिया. ऐसे में पाकिस्तानी टीम के सामने अब ये सवाल खड़ा हो गया कि क्या वो अपनी धमकी के साथ आगे बढ़ते हुए टूर्नामेंट का बहिष्कार करे, जिससे उसे बड़ा आर्थिक नुकसान भी होगा? या फिर अपमान का घूंट पीकर अपनी ही धमकी को रद्द करते हुए मैच खेलने उतरे? जाहिर तौर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तानी टीम से ये सवाल होना था और शायद इसको भांपते हुए ही पाकिस्तानी टीम ने इसे रद्द करने का फैसला किया. हालांकि पाकिस्तानी टीम की ओर से किसी भी तरह का कारण बताया नहीं गया है.