Kuldeep Yadav : एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव शानदार फॉर्म में हैं. वो अब तक दो मैचों में 7 विकेट चटका चुके हैं. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी. इससे पहले कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के एक खिलाड़ी की तारीफ करके सबको चौंका दिया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट लेकर उसकी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी. अब वो एक पाकिस्तान खिलाड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
खबर अपडेट की जा रही है….