Asia Cup 2025: पाकिस्तान का ‘काल’ है ये भारतीय खिलाड़ी, कभी नहीं हारा फाइनल और T20I मैच

IND vs PAK, Asia Cup 2025 Final: भारत एशिया कप 2025 का खिताब जीतने से केवल एक कदम दूर है. फाइनल में उसका सामना पाकिस्तान से होने वाला है. इस खिताबी मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस दौरान टीम इंडिया का एक ऐसा खिलाड़ी है, जो अगर टीम में होता है तो वो मैच भारत कभी नहीं हारता है. पिछले 6 सालों से ऐसा होता आ रहा है. इसमें T20I वर्ल्ड कप का फाइनल भी शामिल है. अब ये खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए काल बन सकता है.

शिवम दुबे हैं टीम इंडिया के लकी खिलाड़ी

टीम इंडिया के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने साल 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन वो 11 दिसंबर 2019 से टीम इंडिया के लकी खिलाड़ी बन गए. इसके बाद से टीम इंडिया ने 35 T20I मैच खेले हैं. इसमें 33 में उसने जीत दर्ज की है, जबकि दो मैच के रिजल्ट नहीं निकले हैं.

इन सभी मुकाबलों में शिवम दुबे टीम का हिस्सा थे. साल 2024 के T20I वर्ल्ड कप के फाइनल में भी वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले थे. ये मुकाबला भारत ने 7 रनों से जीता था. अब एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया यही उम्मीद कर रही होगी कि उनका ये लक इस मुकाबले में भी उनका साथ दे.

T20I में शिवम दुबे का प्रदर्शन

शिवम दुबे ने भारत की ओर से अब तक 40 T20I मैच खेले हैं. इसकी 29 पारियों में उन्होंने 28.84 की औसत से 548 रन बनाए हैं. इसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने 18 विकेट भी हासिल किए हैं. एशिया कप 2025 में शिवम दुबे 5 मैचों अब तक 5 विकेट हासिल कर चुके हैं, लेकिन वो बल्ले से अभी तक कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं. शिवम दुबे के अलावा एक और खिलाड़ी है जो दो बार टीम इंडिया को एशिया कप का चैंपियन बना चुका है.

कुलदीप ने खेले हैं दो फाइनल

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव एशिया कप के दो फाइनल खेल चुके हैं और दोनों ही खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया को जीत मिली है. साल 2018 में टीम इंडिया एशिया कप के फाइनल में पहुंची थी. बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए इस खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी.

उस मैच में कुलदीप यादव ने तीन विकेट हासिल किए थे. इसके बाद टीम इंडिया ने साल 2023 में श्रीलंका का हराकर एशिया कप का खिताब जीता था. कुलदीप यादव इस फाइनल में भी खेले थे. हालांकि साल 2018 और 2023 का एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला गया था.