Asia Cup 2025 के 4 सबसे बड़े विवाद, जो इतिहास में अब हमेशा याद रखे जाएंगे

Asia Cup 2025 के 4 सबसे बड़े विवाद, जो इतिहास में अब हमेशा याद रखे जाएंगे

4 Biggest Controversy Asia Cup 2025:  यूएई में एशिया कप का 17वां संस्करण (Asia Cup 17th Edition) 9 से 28 सितंबर के बीच खेला गया। इस बार शामिल हुई 8 टीमों में भारत, पाकिस्तान, यूएई, ओमान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग का नाम शामिल रहा।

ग्रुप स्टेज से भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका ने जगह बनाई। वहीं, यहां से भारत और पाकिस्तान ने फाइनल खेला, जिसमें टीम इंडिया विजेता बनी।

एशिया कप (Asia Cup) का फाइनल रहा रोमांचक

Asia Cup के फाइनल में जीत का जश्न मनाते हुए तिलक वर्मा

ग्रुप स्टेज और सुपर 4 में आसानी से भारत ने पाकिस्तान को हराया था। इसी वजह से उम्मीद थी कि एशिया कप (Asia Cup) के फाइनल में भी मामला आसान ही हो सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पाकिस्तान ने ज्यादा बड़ा टोटल तो नहीं बनाया लेकिन गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया के बल्लेबाजों को मुसीबत में डाला।

147 के टारगेट को डिफेंड करते हुए पाकिस्तान ने शुरुआत में ही अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव को पवेलियन की राह दिखा दी। हालांकि, मध्यक्रम से तिलक वर्मा के साथ संजू सैमसन और शिवम दुबे ने अहम योगदान दिया, जिसके कारण भारत ने 150 रन बनाकर आखिरी ओवर में मैच अपने नाम किया।

विवादों का भी Asia Cup 2025 से रहा नाता

एशिया कप (Asia Cup) 2025 को क्रिकेट के लिए कम और विवादों के लिए ज्यादा याद किया जाएगा। पूरे टूर्नामेंट के दौरान कुछ ना कुछ ऐसा होता रहा, जिससे कंट्रोवर्सी पैदा होती रही। यहां तक कि कुछ मामलों में आईसीसी को भी दखलअंदाजी करनी पड़ी। इसी वजह से कुछ खिलाड़ियों पर जुर्माना भी लगा।

फैंस को ज्यादातर मैच एकतरफा ही देखने को मिले लेकिन विवादों के कारण उन्हें मसाला मिलता रहा। इस लेख में हम आपको एशिया कप के हालिया संस्करण के टॉप 4 विवाद बतांएगे।

एशिया कप 2025 के 4 सबसे बड़े विवाद

1. नो हैंडशेक

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप (Asia Cup) 2025 में सबसे पहला मैच 14 सितंबर को खेला गया। इस मुकाबले के दौरान तक सब ठीक था लेकिन जब टीम इंडिया ने जीत हासिल की तो देखने को मिला कि भारत को मैच जिताने वाले खिलाड़ी मैदान से सीधे अपने ड्रेसिंग रूम जा रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान टीम से हाथ नहीं मिलाया। वहीं ड्रेसिंग रूम से भी कोई नीचे उतरकर विपक्षी टीम से हाथ मिलाने नहीं आया।

जब सभी खिलाड़ी और स्टाफ ऊपर पहुंच गया तो टीम इंडिया ने अपने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर लिया। यह देखकर पाकिस्तान टीम शर्मिंदा नजर आई और आपस में हाथ मिलाकर अपने ड्रेसिंग रूम चली गई। इसके बाद, हाथ ना मिलाने का सिलसिला पूरे टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच जारी रहा।

2. पाकिस्तान की यूएई के खिलाफ मैच बायकाट की धमकी देना

दरअसल, भारत के खिलाफ ग्रुप मैच के बाद यह भी सामने आया कि टॉस के पहले ही मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा को भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से हाथ मिलाने से मना किया था। इस पर पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने आईसीसी के से नाराजगी जताई थी और पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटाने की मांग की।

हालांकि, आईसीसी ने उनकी मांग को ठुकरा दिया, इस पर पाकिस्तान टीम की तरफ से यूएई के खिलाफ 17 सितंबर को होने वाले मैच को बायकाट करने की धमकी दी गई। मैच वाले दिन भी पाकिस्तान की टीम को होटल में ही रहने को कहा गया लेकिन बाद में मामला सुलझा और फिर मैच एक घंटे की देरी से शुरू हुआ था।

3. साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ के विवादित जेस्चर

भारत के खिलाफ Asia Cup के सुपर 4 मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक लगाया था और इसका जश्न गन सेलिब्रेशन करके मनाया था। वहीं पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ मैच के दौरान 6-0 और एयरक्राफ्ट गिरने का इशारा करते नजर आए थे, जिससे काफी बवाल हुआ और बीसीसीआई ने शिकायत भी की। इसके बाद, आईसीसी ने दोनों को लेवल 1 के उल्लंघन का दोषी पाया था।

हालांकि, फरहान को सिर्फ फटकार लगाई गई थी लेकिन उनके साथ रऊफ पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना ठोका गया था। बाद में रिपोर्ट आई कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ने व्यक्तिगत तौर पर अपने इस तेज गेंदबाज के फाइन को भरने की बात कही है।

4. मोहसिन नकवी का ट्रॉफी अपने साथ ले जाना

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में विवादों का सिलसिला फाइनल के बाद भी जारी रहा। भारतीय टीम ने चैंपियन बनने के बाद, ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। बता दें कि नकवी पाकिस्तान सरकार और पीसीबी में अलग-अलग पोजीशन पर तैनात हैं। इसी वजह से टीम इंडिया ने उनके हाथ से ट्रॉफी लेने का विरोध किया।

इससे खफा होकर मोहसिन नकवी स्टेडियम से चले गए और अपने साथ एशिया कप की ट्रॉफी के साथ-साथ भारतीय खिलाड़ियों के मेडल भी ले गए। इसी वजह से टीम इंडिया को टूर्नामेंट जीतने के बावजूद एशिया कप की ट्रॉफी के बिना ही जश्न मनाना पड़ा।

FAQs

एशिया कप 2025 का विजेता कौन बना?
एशिया कप 2025 का विजेता भारत बना।
भारत ने Asia Cup 2025 में कितने मैच जीते?
भारत ने एशिया कप 2025 में फाइनल समेत कुल 7 मैच जीते।

यह भी पढ़ें: ट्रॉफी चोर मोहसिन नकवी की जानें वाली हैं कुर्सी, अब नहीं रहेंगे ACC के प्रेसिडेंट, अब ये भारतीय बनेगा अध्यक्ष

The post Asia Cup 2025 के 4 सबसे बड़े विवाद, जो इतिहास में अब हमेशा याद रखे जाएंगे appeared first on khelja.