टीम इंडिया (Team India) इस वक्त एशिया कप कैसे टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है। इस टूर्नामेंट में खेलते हुए शुरुआती दो मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल करते हुए सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। हालांकि अभी ग्रुप स्टेज का एक मुकाबला 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलना है मगर यह मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम के लिए किसी औपचारिक मैच से कम नहीं है।
ओमान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के पहले ही टीम इंडिया (Team India) को एक बड़ा झटका लग गया है। खबरों की मानें तो टीम इंडिया का एक बेहतरीन बल्लेबाज स्क्वाड से बाहर हो गया है इस खबर को सुनने के बाद सभी खेल प्रेमी बेहद ही मायूस हो गए हैं।
Asia Cup के दौरान इंजर्ड हुआ Team India का यह खिलाड़ी

एशिया कप 2025 इस वक्त निर्णायक स्थिति में पहुँच चुका है और एक से 2 दिनों के अंदर ही यह पता चल जाएगा कि, आखिरकार कौन सी टीमें सुपर-4 के लिए क्वालिफ़ाई कर रही हैं। मगर टीम इंडिया (Team India) पहले ही सुपर-4 के लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी है। लेकिन इसी बीच यह खबर आई है कि, टीम इंडिया का एक खिलाड़ी बाहर हो गया है।
𝑩𝑹𝑬𝑨𝑲𝑰𝑵𝑮
Indian batter Jemimah Rodrigues has been ruled out of the ongoing ODI series against Australia due to a viral fever, with Tejal Hasabnis named as her replacement in the squad.
#INDWvAUSW #ODIs #JemimahRodrigues #Sportskeeda pic.twitter.com/44zKtCYW5j
— Sportskeeda (@Sportskeeda) September 17, 2025
लेकिन अगर आप यह सोच रहे हैं कि, एशिया कप 2025 के लिए चुने गए स्क्वाड से खिलाड़ी बाहर हुआ है तो आप गलत सोच रहे हैं। दरअसल बात यह है कि, ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ खेली जा रही ओडीआई सीरीज के लिए चुनी गई वुमन टीम इंडिया (Women Team India) के स्क्वाड से एक खिलाड़ी बाहर हुआ है। भारतीय महिला टीम की बेहतरीन बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) वायरल फीवर की वजह से सीरीज से बाहर हो गई हैं।
इसे भी पढ़ें – एशिया कप से पहले टीम को लगा बड़ा झटका! चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ कप्तान, अब 38 वर्षीय खिलाड़ी संभालेगा कमान
Jemimah Rodrigues की रिप्लेसमेंट बनीं Tejal Hasabnis
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ खेली जा रही ओडीआई सीरीज से बेहतरीन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) वायरल फीवर की वजह से पूरी शृंखला से ही बाहर हो गई हैं। हालांकि क्रिकेट बोर्ड के द्वारा इनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा 28 वर्षीय बेहतरीन बल्लेबाज तेजल हसब्निस (Tejal Hasabnis) को स्क्वाड के साथ जोड़ा गया है।
इनके प्रदर्शन की बात करें तो इनका प्रदर्शन भारतीय महिला टीम के लिए बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने खेलते हुए 6 मैचों की 6 पारियों में 46.66 की औसत से 140 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक अर्धशतकीय पारी खेली है।
इस प्रकार के हैं Jemimah Rodrigues के आकड़े
अगर बात करें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) के क्रिकेट करियर की बात करें तो भारतीय महिला टीम के लिए इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने भारतीय महिला टीम के लिए खेलते हुए 51 मैचों की 49 पारियों में 32.37 की औसत से 1457 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 शतकीय और 7 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं बॉलिंग करते हुए इन्होंने कुल 5 विकेट अपने नाम किए हैं।
FAQs
तेजल हसब्निस ने ओडीआई क्रिकेट में कुल कितने रन बनाए हैं?
जेमिमा रोड्रिग्स ने ओडीआई में कुल कितनी शतकीय पारी खेली हैं?
जेमिमा रोड्रिग्स के नाम ओडीआई में कुल कितने विकेट हैं?
इसे भी पढ़ें – Surya-Gambhir ने उठाया एक और ऐतिहासिक कदम, Mohsin Naqvi के हाथों से Asia Cup 2025 की विनिंग ट्रॉफी लेने से किया इंकार
The post Asia Cup 2025 के बीच Team India के लिए बुरी खबर, सीनियर खिलाड़ी चोटिल, अब नहीं खेलेगा आगे के मैच appeared first on khelja.