Asia Cup 2025: एक सेकंड की गलती और मैच हार सकती है टीम इंडिया, दुबई में सबसे बड़ा चैलेंज

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने दो मैचों में दो दमदार जीत हासिल की है. पहले यूएई को रौंदा और उसके बाद पाकिस्तान को टीम इंडिया ने हराया. लेकिन आने वाले मैचों में टीम इंडिया पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है जिसके बारे में टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने फैंस को बताया है. टी दिलीप का एक वीडियो भारतीय क्रिकेट टीम ने पोस्ट किया है जिसमें वो बता रहे हैं कि कैसे एक सेकंड की गलती टीम को नुकसान पहुंचा सकती है, यहां तक कि वो मैच भी हार सकती है. टी दिलीप का ये वीडियो हाई कैचिंग को लेकर है जिसे दुबई के स्टेडियम में अंजाम देना काफी मुश्किल होता है. फील्डिंग कोच टी दिलीप ने इसकी वजह भी बताई.

दुबई में हाई कैचिंग है बेहद मुश्किल

टी दिलीप ने बताया कि दुबई के मैदान की फ्लडलाइट्स दूसरे स्टेडियमों से अलग है. दुबई के मैदान में गोल छत पर लाइट्स लगी हुई हैं जबकि दूसरे मैदानों पर खंभों पर लाइट्स होती हैं. खिलाड़ियों को उनकी आदत होती है और इसीलिए दुबई में हाई कैच छूटते हैं. लेकिन दिलीप के मुताबिक टीम इंडिया ने दुबई के हिसाब से अपनी फील्डिंग सेट कर ली है. दिलीप ने बीसीसीआई की ओर से पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ‘दुबई स्टेडियम में हमारे सामने आने वाली चुनौतियों में से एक ये है कि रोशनी थोड़ी अलग होती है. यहां हर समय गेंद पर नजर बनाए रखनी होती है क्योंकि अगर एक सेकंड के लिए भी पलक झपकी तो कैच छूट सकते हैं. एशिया कप में टीम इंडिया की फील्डिंग कमाल रही है, उसने अबतक एक भी कैच नहीं छोड़ा है और आने वाले मुकाबलों में भी यही उम्मीद रहेगी.

View this post on Instagram

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

ओमान से है अगला मुकाबला

भारत को एशिया कप में अगला मुकाबला ओमान से खेलना है. ये मैच शुक्रवार 19 सितंबर को अबू धाबी में होगा. एशिया कप 2025 में इस मैदान पर ये टीम इंडिया का पहला मैच है. रिपोर्ट्स हैं कि टीम इंडिया 3 बड़े खिलाड़ियों को आराम दे सकती है जिसमें जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है. रिंकू सिंह, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह इस मुकाबले में दिख सकते हैं. बता दें टीम इंडिया पहले ही सुपर 4 में एंट्री कर चुकी है. सुपर 4 राउंड में टीम इंडिया का 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला होगा. 14 सितंबर को हुए मुकाबले में दोनों टीमों के बीच काफी विवाद हुए थे, अब उसके बाद फिर भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी तो माहौल और ज्यादा रोमांचक होने की उम्मीद है.