Asia Cup 2025: इस खिलाड़ी के घर पसरा मातम, 5 छक्कों के सदमे ने ली पिता की जान?

एशिया कप 2025 के बीच एक बुरी खबर सामने आई है. एक युवा खिलाड़ी ने अपने पिता को खो दिया है. ये खिलाड़ी 18 सितंबर को अबू धाबी में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले का हिस्सा था. लेकिन मैच के दौरान उनके पिता का निधन को गया. मुकाबले के बाद जैसे ही ये जानकारी खिलाड़ियों को दी गई तो पूरी टीम में मातम पसर गया. ऐसे में अब ये खिलाड़ी टूर्नामेंट के आने वाले मैचों में हिस्सा ले पाएगा या नहीं, इस पर भी सस्पेंस पैदा हो गया है.

इस खिलाड़ी के घर पसरा मातम

श्रीलंका के उभरते हुए क्रिकेटर दुनिथ वेलालागे को एक गहरा सदमा लगा है. दुनिथ वेलालागे के पिता सुरंगा वेलालागे का निधन हो गया है. यह दुखद घटना ठीक उसी दिन घटी जब दुनिथ एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ खेल रहे थे. इस मुकाबले में श्रीलंका ने शानदार जीत हासिल की, जिससे उसने सुपर फोर में अपनी जगह बना ली. दुनिथ वेलालागे ने इस मैच में हिस्सा लिया, लेकिन खेल खत्म होने के बाद ही उन्हें अपने पिता के निधन की खबर मिली. जिससे वह पूरी तरह से टूट गए.

इस घटना के बाद दुनिथ वेलालागे तुरंत ही घर वापस लौट गए हैं, ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या वह एशिया कप के बाकी मैचों में हिस्सा लेंगे या नहीं. श्रीलंका को अब सुपर फोर में बांग्लादेश, पाकिस्तान और भारत जैसे मजबूत दलों से भिड़ना है, और दुनिथ वेलालागे की गैरमौजूदगी टीम के लिए चुनौती साबित हो सकती है.

5 छक्कों के सदमे ने ली पिता की जान?

निधन की वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस घटना को मुकाबले से जोड़ा जा रहा है. दरअसल, अफगानिस्तान की पारी के दौरान आखिरी ओवर दुनिथ वेलालागे ने ही फेंका था जो काफी महंगा साबित हुआ था. दुनिथ वेलालागे के इस ओवर में मोहम्मद नबी ने 5 छक्के जड़े थे और कुल 32 रन बटोरे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ओवर के बाद ही दुनिथ वेलालागे के पिता को दिल का दौरा पड़ गया था. हालांकि, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की ओर से इस घटना पर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है, इस वीडियो में श्रीलंका के कोच सनथ जयसूर्या और टीम मैनेजर मुकाबले के बाद दुनिथ वेलालागे को उनके पिता के निधन की सूचना देते नजर आ रहे हैं. वहीं, मुकाबले के बाद जब अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को इस घटना के बारे में बताया गया तो वह भी हैरान रह गए.