Asia Cup 2025: सुपर-4 के पहले मुकाबले में काली पट्टी बांधकर उतरी श्रीलंकाई टीम, दोनों टीमों ने रखा एक मिनट का मौन

Dunith Wellalage: एशिया कप 2025 में सुपर-4 का पहला मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया. इस मुकाबले से पहले दुबई के मैदान में दोनों टीमों ने एक मिनट का मौन रखा. इस दौरान श्रीलंका की टीम काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरी. ये सब कुछ हुआ श्रीलंका के ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे के पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए. दुनिथ वेल्लालागे भी इस दौरान टीम के साथ मौजूद थे. उनकी आंखों में आंसू थे. दुनिथ वेल्लालागे के पिता का निधन 18 सितंबर को हो गया था. उस समय वेल्लालागे अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेल रहे थे.

बांग्लादेश के खिलाफ खेल रहे हैं दुनिथ वेल्लालागे

18 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान इस युवा खिलाड़ी को अपने पिता के निधन की जानकारी दी गई. इसके बाद दुनिथ वेल्लालागे पिता का अंतिम दर्शन करने के लिए स्वेदश लौट, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 का मुकाबला शुरू होने पहले वो टीम के साथ जुड़ गए. उन्होंने देश को परिवार से ऊपर रखा.

सुपर-4 के पहले मुकाबले में टॉस के दौरान श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलांका ने पुष्टि की कि दुनिथ वेल्लालागे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं.

दुनिथ वेल्लालागे के पिता को आया था हार्ट अटैक

श्रीलंका के इस ऑलराउंडर के पिता को 18 सितंबर की रात को श्रीलंका और अफगानिस्तान मैच के दौरान हार्ट अटैक आया था. रिपोर्ट्स थी कि दुनिथ वेल्लालागे का खराब प्रदर्शन देखने के बाद उन्हें ये दिल का दौरा पड़ा. अफगानिस्तान ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने दुनिथ वेल्लालागे के एक ओवर में लगातार पांच छक्के जड़ दिए थे.

दुनिथ वेल्लालागे को जब ये दुखद खबर मिली तो टीम के कोच सनथ जयसूर्या भी बेहद इमोशनल हो गए. दुनिथ वेल्लालागे मौजूदा दौर में श्रीलंका के बेस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं. 22 साल के इस ऑलराउंडर ने 5 T20I में 7 विकेट हासिल किए हैं. उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 7.17 रन प्रति ओवर है. वनडे में दुनिथ ने 31 मैचों में 39 विकेट हासिल किए हैं. इसमें दो 5 विकेट हॉल शामिल हैं.