एशिया कप 2025 में सुपर-4 की रेस तेज हो गई है. ग्रुप-ए से टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम सुपर-4 में पहुंच चुकी हैं, लेकिन ग्रुप-बी में स्थिति काफी विकट बनी हुई है. श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होने वाले आखिरी लीग मुकाबले के बाद ही पता चल पाएगी कि इस ग्रुप से कौन सी दो टीमें सुपर-4 में जगह बना पाएगी? इस दौरान भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा ने एक टीम को भेड़ों की टीम कह दिया है. इस दौरान अफगानिस्तान की एक फोटो पर बवाल भी मच गया है.
अजय जडेजा ने किस टीम पर साधा निशाना?
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा एशिया कप में अफगानिस्तान के प्रदर्शन से काफी निराश हैं. उन्होंने सोनी स्पोर्ट्स पर कहा कि मैं तो अफगानिस्तान टीम को मानता हूं. उनमें बहुत क्षमता है, लेकिन इस समय उनका प्रदर्शन काफी खराब है.
उन्होंने कहा, “दो दिन पहले अफगानिस्तान की एक फोटो आई थी. इसमें राशिद खान दोनों हाथ बांधे नजर आए. अगर पूरी टीम इस तरह हाथ बांधे खड़ी हो जाती है तो ये भेड़ों की तरह खेलते हैं. अगर ये शेरों की तरह खेलें तो इन्हें रोक पाना बहुत मुश्किल है”.
माइंडसेट को बदलना होगा
जडेजा ने आगे कहा कि अफगानिस्तान को अपने माइंडसेट को बदलना होगा, तभी वो जीत सकते हैं. जडेजा ने अफगानिस्तान के एक फोटो को देखते हुए कहा कि इस अफगानिस्तान टीम को मैं नहीं जानता, इनकी बॉडी लैंग्वेज गिरी हुई है. अगर आपने अपने आपको हाथ बांधे बिठाया हुआ है, तो आपने मान लिया कि मैं अंदर लेकर कुछ नहीं जा रहा हूं. वहां जो समय बिताया जा रहा है, जो वेस्ट हो रहा है. आपका भी और आपके साथ जुड़े हुए लोगों का भी. अगर ये हाथ खोल लें तो फिर इनको कोई नहीं रोक सकता.
इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि श्रीलंका के खिलाफ ये शेरों की तरह आएं, भेड़ों की तरह नहीं. इनके साथ मेरा इमोशन जुड़ा हुआ है. इन्होंने दुनिया में नाम कमाया है, क्योंकि इन्होंने एक्प्रेस किया है और सबको डराया है. हाथ बांधकर बैठने से आदमी डरता है, डराता नहीं है. अजय जडेजा अफगानिस्तान को कोचिंग दे चुके हैं.
More expression, more energy, more Afghanistan!
Ajay Jadeja hopes for a turnaround in fortunes and body language
Watch #SLvAFG LIVE NOW, on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/AAlkiFvWgs
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 18, 2025
मेंटॉर की भूमिका निभा चुके हैं अजय जडेजा
अजय जडेजा साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान अफगानिस्तान टीम से जुड़े थे. वो टीम के मेंटॉर थे. इस दौरान अफगानिस्तान ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. हालांकि एशिया कप में अफगानिस्तान की टीम संघर्ष करते हुए दिखाई दे रही है. उसे सुपर-4 में पहुंचने के लिए श्रीलंका के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.