India vs Pakistan: एशिया कप 2025 में भारत -पाकिस्तान मैच का रोमांच थमने का नाम नहीं ले रहा. 9 सितंबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में अब तक 2 बार दोनों चिर-प्रतिद्वन्दी आमने-सामने हो चुके हैं. और, अभी आगे भी टकराते दिख सकते हैं. मगर सवाल है कि भारत-पाकिस्तान के बीच अगला मुकाबला होगा कब? टूर्नामेंट के फॉर्मेट के अनुसार अब अगर फाइनल में ही इन दोनों टीमों को टकराना है, तो वहां तक इनके पहुंचने की राह तैयार कैसे होगी?
सुपर-4 स्टेज पर अभी क्या है हाल?
भारत और पाकिस्तान दोनों ही एशिया कप 2025 में फिलहाल सुपर-4 राउंड के मुकाबले खेल रहे हैं. सुपर-4 की पॉइंट्स टैली पर गौर करें तो इस स्टेज पर अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराने के बाद भारतीय टीम टॉप पर है. उसके 2 अंक हैं और उसका रनरेट 0.689 का है. वहीं पाकिस्तान की टीम भारत से हारकर सुपर-4 की पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे हैं. उसका रनरेट भी माइनस (-0.689) में है. सुपर-4 राउंड में 1-1 मैच खेलने के बाद बांग्लादेश दूसरे नंबर पर जबकि श्रीलंका तीसरे नंबर पर है. बांग्लादेश का रनरेट भी प्लस में हैं जबकि श्रीलंका का माइनस में.
भारत- पाक फिर भिड़ेंगे, क्या कहता है समीकरण?
अब सवाल है कि भारत-पाकिस्तान आगे कैसे बढ़ें, जिससे वो एशिया कप 2025 के फाइनल में भी एक-दूसरे के आमने-सामने दिखें. और, फैंस को टूर्नामेंट में तीसरी बार भारत-पाकिस्तान क्रिकेट के रोमांच से रूबरू होने का मौका मिले? आइए एक नजर डालते हैं, इससे जुड़े समीकरण पर.
सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान को अब 2-2 मैच खेलने हैं. भारतीय टीम तो जैसे विजय रथ पर सवार है, वैसे ही जीतती हुई जाए तो उसका फाइनल में पहुंचना पक्का है. वहीं सुपर-4 में भारत के खिलाफ हारने के बाद पाकिस्तान को अब अपने अगले दोनों मैच जीतने होंगे. उसे 23 सितंबर को होने वाले श्रीलंका और 25 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी.
अगर पाकिस्तान ये दोनों मैच जीत लेता है और उधर भारत भी बांग्लादेश और श्रीलंका को हरा देता है , तो फिर 28 सितंबर को होने वाला एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान का भिड़ना तय हो जाएगा.