Asia Cup 2025: जसप्रीत बुमराह ने दिया हारिस रउफ़ को उन्हीं की भाषा में जवाब, बोल्ड करने के बाद किया “राफेल सेलिब्रेशन”

Asia Cup 2025: Jasprit Bumrah responds to Haris Rauf in his own language, does "Rafale celebration" after bowling him out

Jasprit Bumrah: भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का कमाल देखने को मिला। बुमराह ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रउफ़ (Haris Rauf) को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया। बुमराह ने रउफ की किल्लियां बिखेरने के बाद राफेल सेलिब्रेशन से सभी इंडियंस फैंस का दिल जीत लिया।

Jasprit Bumrah ने किया राफेल सेलिब्रेशन

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

बता दें कि मैच के 18वें ओवर की लास्ट गेंद पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने एक बेहतरीन और सटीक यॉर्कर गेंद डाली, जो कि हारिस रउफ़ की किल्लियों पर जाकर लगी और वह क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। इस दौरान बुमराह ने सेम उसी तरह का सेलिब्रेशन किया, जो सेलिब्रेशन हारिस रउफ़ सुपर 4 मैच में इंडिया के खिलाफ करते नजर आए थे। बुमराह ने हारिस रउफ़ को 6 के स्कोर पर पवेलियन भेजा।

सुपर 4 मैच में रउफ ने किया था ऐसा सेलिब्रेशन

दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच 21 तारीख को हुए सुपर 4 मुकाबले के दौरान जब हारिस रउफ़ फील्डिंग कर रहे थे तो वह फाइटर जेट गिरने का सेलिब्रेशन करते नजर आए थे और इसी का जवाब बुमराह (Jasprit Bumrah) ने आज के मैच में दिया है, जिसे देख हर इंडियन गदगद हो गया है। इस समय सोशल मीडिया पर हर जगह सिर्फ इसी की चर्चा चल रही है।

यह भी पढ़ें: New Zealand vs Australia, Match Prediction: इस टीम का विजेता बनना 100% तय, ये भी जानिए पहली इनिंग में बनेगा कितना स्कोर?

सिर्फ 146 रन पर ऑल आउट हुई पाकिस्तान टीम

इस मैच की बात करें तो इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो कि उनके पक्ष में रहा। चूंकि पाकिस्तानी टीम 19.1 ओवर्स में 146 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसके सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान सबसे ज्यादा 57 रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।

उनके बाद फखर ज़मान ने भी 46 रन की पारी खेली। लेकिन अंतिम सात बल्लेबाजो में से कोई भी दहाई का आंकड़ा तक नहीं टच कर सका। भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 सफलताएं अर्जित की। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल दो-दो विकेट लेने में कामयाब रहे। ऐसे में अब देखना होगा कि इंडियन टीम इस टारगेट को कितने ओवर में चेस करेगी।

बता दें कि अगर भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान को हराने में कामयाब रहती है तो वह नवीं बार एशिया कप की चैंपियन बन जाएगी। वहीं इतिहास में पहली बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एशिया कप फाइनल में हराने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लेगी।

FAQs

एशिया कप फाइनल में जसप्रीत बुमराह ने कितने विकेट लिए?

एशिया कप फाइनल मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए।

एशिया कप 2025 का फाइनल कहां देख सकते हैं?

एशिया कप 2025 का फाइनल सोनी लिव ऐप, वेबसाइट और सोनी स्पोर्ट्स के चैनल्स पर देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025 Final: आईसीसी की फटकार के बाद भी हरकतों से बाज नहीं आए साहिबजादा फरहान, फिर किया गन सेलिब्रेशन

The post Asia Cup 2025: जसप्रीत बुमराह ने दिया हारिस रउफ़ को उन्हीं की भाषा में जवाब, बोल्ड करने के बाद किया “राफेल सेलिब्रेशन” appeared first on khelja.