गुरुवार को श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 के सुपर 4 में जगह बना ली. श्रीलंका ने मैच में छह विकेट से जीत हासिल कर ली. श्रीलंका की जीत के साथ ही बांग्लादेश भी सुपर 4 में पहुंच गया.
ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर 4 में पहुंची हैं. यानी अब सुपर चार की चारों टीमें फाइनल हो गई हैं और साथ ही इनका शेड्यूल भी फाइनल हो गया है.
ग्रुप ए में कौन सी टीम चोटी पर रहेगी यह अभी पूरी तरह तय नहीं हुआ है. भारत और ओमान का मैच शुक्रवार को अबू धाभी में होना है. हालांकि भारत के इस ग्रुप से चोटी पर रहने की पूरी उम्मीद है.
सुपर 4 में पहुंची हर टीम एक-दूसरे से एक बार खेलेगी. और चोटी पर रहने वाली दो टीमें फाइनल में भिड़ेंगी. टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा. अगर हम यह मानकर चलें कि भारत ग्रुप ए में चोटी पर रहेगा तो एशिया कप 2025 के सुपर 4 का शेड्यूल ऐसा रहेगा.
एशिया कप 2025 – सुपर 4 शेड्यूल
20 सितंबर: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश – दुबई – रात 8:00 बजे IST
21 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान – दुबई – रात 8:00 बजे IST
23 सितंबर: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका – अबू धाबी – रात 8:00 बजे IST
24 सितंबर: भारत बनाम बांग्लादेश – दुबई – रात 8:00 बजे IST
25 सितंबर: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश – दुबई – रात 8:00 बजे IST
26 सितंबर: भारत बनाम श्रीलंका – दुबई – रात 8:00 बजे IST
भारत और पाकिस्तान के बीच 21 सितंबर को एक बार फिर मुकाबला होगा. लीग स्टेज पर हुए मुकाबले में काफी ड्रामा हुआ था. दोनों टीमों के खिलाड़ियों के हाथ नहीं मिलाने के बाद विवाद काफी बढ़ गया था. इस मैच में भारत ने आसानी से सात विकेट से मैच जीता था. अब एक बार फिर दोनों टीमें 21 तारीख को आमने-सामने होंगी.
भारत इस टूर्नामेंट का मेजबान है लेकिन यह टूर्नामेंट यूएई में खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने अभी तक इस टूर्नामेंट में अपने दोनों मैच जीते हैं. वहीं पाकिस्तान ने यूएई और ओमान को हराकर सुपर 4 में जगह बनाई है.