Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में इस तारीख को नहीं खेला जाएगा कोई मैच, फैंस को करना होगा इंतजार

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सिंतबर को हुई थी. ये टूर्नामेंट 28 सितंबर तक खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें उतरी थी, जिनके बीच रोज एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. अब इस टूर्नामेंट में 4 टीमें ही बची हैं, जो सुपर-4 स्टेज के मुकाबले खेल रही हैं. सुपर-4 स्टेज का दूसरा मैच भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगी. इस मुकाबले बाद फैंस को अगले मुकाबले के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.

इस तारीख को नहीं खेला जाएगा कोई मैच

भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच सुपर-4 मैच 21 सिंतबर को खेला जाएगा. इस मुकाबले के बाद एक दिन का ब्रेक दिया गया है. यानी 22 सितंबर को कोई भी मैच शेड्यूल नहीं किया गया है. वहीं, 23 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. ये मैच श्रीलंका के लिए करो या मरो जैसा रहने वाला है. दरअसल, श्रीलंका ने अपना पहला सुपर-4 मैच बांग्लादेश के खिलाफ गंवा दिया था. ऐसे में उसे अब हर हाल में जीत की जरूरत है.

बता दें, सुपर-4 राउंड के मुकाबले 20 सितंबर से 26 सितंबर तक खेले जाने हैं. टीम इंडिया को इस दौरान पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं. टीम इंडिया 24 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैदान में उतरेगी. वहीं, भारतीय टीम अपना आखिरी सुपर-4 मैच 26 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. ये सभी मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होंगे.

सुपर-4 का पूरा शेड्यूल:

बांग्लादेश VS श्रीलंका, 20 सितंबर- बांग्लादेश जीता

भारत VS पाकिस्तान, 21 सितंबर

पाकिस्तान VS श्रीलंका, 23 सितंबर

बांग्लादेश VS भारत, 24 सितंबर

बांग्लादेश VS पाकिस्तान, 25 सितंबर

भारत VS श्रीलंका, 26 सितंबर