Irfan Pathan after India vs Pakistan match: इरफान पठान और पाकिस्तान का पुराना याराना है. इरफान को पाकिस्तान तब तो पसंद था ही, जब वो क्रिकेट खेला करते थे. अब जब वो क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं, फिर भी पाकिस्तान की खिंचाई करने का कोई भी मौका वो छोड़ नहीं रहे. 21 सितंबर को दुबई में एशिया कप 2025 के खेले सुपर-4 मुकाबले में जब भारत ने पाकिस्तान को हराया तो इरफान पठान को जले पर नमक छिड़कने का एक और मौका मिल गया. पाकिस्तान की हार के बाद उनकी खुशी का आलम ऐसा रहा कि उन्होंने एक मिनट के अंदर ही 3 पोस्ट अपने एक्स हैंडल पर कर डाले, जिसमें से एक तो सीधे-सीधे पाकिस्तान के दिल पर लगने वाले तीर जैसा था.
इरफान पठान ने 1 मिनट के अंदर किए ये 3 पोस्ट
अब सवाल है कि भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान के वो 3 पोस्ट क्या रहे? इरफान पठान ने तीनों पोस्ट रात 12 बजे से 12 बजकर 1 मिनट के बीच किए. उन्होंने पहला पोस्ट जो 12 बजे पोस्ट किया , उसमें लिखा- तिलक वर्मा का शानदार फीनिश.
Brilliant finish from Tilak Varma.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 21, 2025
दूसरा पोस्ट जो उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर 12 बजकर कुछ सेकंड के अंतराल पर लिखा, उसमें टीम इंडिया को जीत की ये कहते हुए शाबाशी दी की उनका क्लास किसी भी टीम के मुकाबले ऊपर है.
Well done team India
. You are class above all the other teams.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 21, 2025
इऱफान पठान के ये पहले दो पोस्ट पाकिस्तान को शायद उतना ठेस पहुंचाने वाले ना रहे हों, पर अब जो उन्होंने तीसरा पोस्ट रात 12 बजकर 1 मिनट पर किया, उसमें सीधे-सीधे हमला बोला. बेशक, इरफान पठान ने अपने उस पोस्ट में पाकिस्तान का नाम नहीं लिया, पर उनके निशाने पर पड़ोसी देश ही था. इरफान पठान ने भारत से पाकिस्तान के हारने के बाद पोस्ट किया- हां जी, कैसा रहा संडे?
Hanji, kesa raha sunday?
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 21, 2025
इरफान पठान इससे पहले भी पाकिस्तान को कई बार आड़े हाथ ले चुके हैं, जिसे लेकर पूर्व पाक क्रिकेटरों के बयान भी सुनने को मिलते रहे हैं. एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया है.