एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच जमकर बवाल देखने को मिला है. ग्रुप स्टेज के दौरान खेले गए मुकाबले के बाद हैंडशेक विवाद ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. वहीं, सुपर-4 स्टेज में भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच गरमा-गर्मी देखने को मिली थी. इन दोनों ही मुकाबलों में पाकिस्तान की टीम को हार का सामना करना पड़ा. वह टीम इंडिया के सामने बिल्कुल नहीं टीक सकी. लेकिन अब पाकिस्तान की टीम के लिए हालात कुछ और हैं और वह भारत की जीत के लिए दुआ करने को मजबूर है.
अब भारत की जीत की दुआ करेगा पाकिस्तान
दरअसल, पाकिस्तान की टीम अब फाइनल की रेस में पिछड़ गई है. उसे फाइनल में पहुंचना है तो टीम इंडिया के लिए जीत की दुआ करनी होगी. फिलहाल सुपर-4 की पॉइंट्स टेबल में भारत और बांग्लादेश की टीमें 2-2 पॉइंट्स के साथ टॉप पर हैं. वहीं, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम का जीत का खाता नहीं खुला है. ऐसे में पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे. लेकिन ये फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए काफी नहीं होगा.
पाकिस्तान को अपना दूसरा सुपर-4 मैच श्रीलंका की टीम के खिलाफ खेलना है. अगर, पाकिस्तान की टीम ये मैच जीत जाती है तो उसके भी 2 पॉइंट्स हो जाएंगे. इसके बाद उसका सामना बांग्लादेश की टीम से होगा. ये मैच जीतने पर पाकिस्तान के 4 पॉइंट्स हो जाएंगे. लेकिन इस समीकरण के हिसाब से बांग्लादेश की टीम के भी 4 पॉइंट्स हो सकते हैं, क्योंकि वह भारत के खिलाफ भी एक मुकाबला खेलेगी. हालांकि, इस मैच में अगर टीम इंडिया बाजी मार लेती है तो पाकिस्तान के लिए रास्ता साफ हो जाएगा. ऐसे में पाकिस्तान की टीम चाहेगी कि टीम इंडिया हर हाल में बांग्लादेश को हरा दे, ताकी पाकिस्तान की किस्मत उसके ही हाथों में रहे.
बांग्लादेश से भिड़ेगा भारत
टीम इंडिया को सुपर-4 में अपना अगला मैच 24 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल का टिकट भी लगभग पक्का कर लेगी. ऐसे में टीम इंडिया हार हाल में ये मैच जीतना चाहेगी, ताकी आखिरी सुपर-4 मैच में श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो की स्थिति में ना खेलना पड़े.