Asia Cup 2025: अक्खा दुनिया एक तरफ और मेरा इंडिया एक तरफ… वरुण चक्रवर्ती ने कप के साथ शेयर की तस्वीर

Asia Cup 2025, Final: टीम इंडिया ने 28 सितंबर को जो किया, उसे पाकिस्तानी टीम कभी भुला नहीं पाएगी. भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का खिताब जीत लिया, लेकिन इस दौरान उसने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद मोहसिन नकवी एशिया कप की ट्रॉफी लेकर चले गए. इस दौरान टीम इंडिया के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने कप से साथ अपनी फोटो शेयर की है. इस दौरान उन्होंने अक्खा दुनिया एक तरफ और मेरा इंडिया एक तरफ… कहकर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया.

वरुण चक्रवर्ती ने तस्वीरें की पोस्ट

भारत को एशिया कप का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले दिग्गज स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर 7 तस्वीरें पोस्ट की हैं. इसमें वो अपने कप के साथ नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कैप्शन लिखा है, “अक्खा दुनिया एक तरफ और मेरा इंडिया एक तरफ”. ये लाइन वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का मशहूर डायलॉग है.

इस लाइन को वरुण चक्रवर्ती ने लिखकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को तगड़ा जवाब दिया है. वरुण चक्रवर्ती ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया. फाइनल में उन्होंने सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान और फखर जमां को आउट करके पाकिस्तान को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया. वरुण चक्रवर्ती ने जो लाइन लिखी है, कुछ दिन पहले जसप्रीत बुमराह की पत्नी ने भी ये लाइन बोली थीं, जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था.

View this post on Instagram

A post shared by Varun Chakaravarthy (@chakaravarthyvarun)

बुमराह की पत्नी का वीडियो क्यों हुआ था वायरल?

इससे पहले जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने भी ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की मशहूर लाइन बोली थीं, लेकिन इसमें उन्होंने जसप्रीत बुमराह की नाम जोड़ा था. सोनी स्पोर्ट्स की प्रजेंटर संजना गणेशन ने एशिया कप के दौरान बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल और राघव जुयाल का इंटरव्यू लिया था.

इस दौरान राघव जुयाल ने संजना से कहा था कि आपके चाहने वाले तो खेल रहे हैं. वहीं बॉबी देओल ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ की. इसी दौरान राघव ने संजना से अपनी वेब सीरीज का एक डायलॉग बुमराह के लिए बोलने को कहा. इस पर संजना ने मुस्कुराते हुए कहा, “अक्खी दुनिया एक तरफ और मेरा बुमराह एक तरफ”.

जसप्रीत बुमराह ने एशिया कप 2025 में 5 मुकाबलों में 7 विकेट हासिल किए हैं, जबकि वरुण चक्रवर्ती ने 6 मैचों में इतने ही विकेट चटकाए हैं.